9.4 C
New York
May 12, 2024
BBC LIVE
राष्ट्रीय

मची चीख-पुकार : खाई में गिरी यात्रियों से भरी गाड़ी, 8 लोगों की दर्दनाक मौत

नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। जिले के बेतालघाट में यात्रियों से भरा एक वाहन खाई में गिर गया। घटना में सात नेपालियों सहित आठ लोगों की मौत हो गई। मृतक वाहन से यात्रा कर रहे थे। बेतालघाट पुलिस स्टेशन के एसएचओ अनीश अहमद ने बताया, ‘सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की मदद से बचाव अभियान शुरू किया। इसमें दो घंटे लग गए क्योंकि वहां अंधेरा था और खाई गहरी थी। हादसे में सात नेपालियों और ड्राइवर की मौत हो गई।’

स्टेशन हाउस ऑफिसर अहमद ने बताया कि घटनास्थल नैनीताल जिला मुख्यालय से लगभग 60 किमी दूर है। नैनीताल जिले के बेतालघाट थाने के ऊंचाकोट गांव में नेपाली मजदूर जल जीवन मिशन के तहत काम कर रहे हैं। काम खत्म होने पर नौ नेपाली मजदूर अपने घर जा रहे थे। उन्होंने इसके लिए सोमवार देर शाम रामनगर होते हुए चंपावत जिले के टनकपुर के लिए वाहन बुक किया। रात करीब 10.30 बजे जब वाहन कुछ मीटर आगे बढ़ा तो बसकोट गांव निवासी चालक राजेंद्र कुमार (38) का वाहन से नियंत्रण खो दिया और वाहन 200 मीटर खाई में जा गिरा।

एसएचओ ने बताया कि घटना का पता चलने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। उन्होंने कहा, ‘मैं एसडीआरएफ टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचा और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।’ अहमद ने कहा, ‘सात नेपालियों और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मारे गए नेपालियों की पहचान विश राम (50), धीरज (45), अनंत राम चौधरी (40), विनोद चौधरी (38), उदय राम चौधरी (55), तिलक राम चौधरी (45) और गोपाल (60) के रूप में हुई है। दो नेपाली शांति चौधरी और छोटू चौधरी को हादसे में चोटें आई हैं। सभी नेपाली मजदूर एक ठेकेदार के अधीन काम कर रहे थे।’ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को एसडीआरएफ टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट पहुंचाया जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया।

Related posts

Huawei Pocket 2: बेहतरीन लुक और कमाल फीचर्स के साथ Huawei ने लांच किया फोल्डेबल फोन, मार्केट से कर देगा सबकी छुट्टी

bbc_live

Daily Horoscope : किसी को होगा धनलाभ तो कुछ को होगा नुकसान, राशिफल से जानें आपके लिए कैसा रहेगा 19 मार्च का दिन मंगलवार

bbc_live

लोकसभा चुनाव 2024 : कांग्रेस ने जारी की छठवीं लिस्ट,ओम बिरला के सामने प्रह्लाद गुंजल को उतारा मैदान में

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!