राजनीतिराज्य

कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता अपने आप को ताम्रध्वज साहू समझकर जनता के बीच जाएं

० कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू मैनपुर पहुचे कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

गरियाबंद।छत्तीसगढ के पूर्व गृहमंत्री एंव महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के कांगे्रस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू आज सोमवार को बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामो में जनसम्पर्क करने पहुचे और ग्रामीनो  से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया साथ ही कांगे्रस के पक्ष में मतदान करने की अपील किया, श्री साहू दोपहर 12 बजे जैसे ही मैनपुर पहुचे ब्लाॅक कांगे्रस मैनपुर अध्यक्ष रामकृष्ण धु्रव के नेतृत्व में कांगे्रस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी फुलमाला के साथ बस स्टैण्ड मंे जोरदार स्वागत किया बस स्टैण्ड से पैदल रोड शो करते कार्यक्रम स्थल तक पहुचे इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कांगे्रस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू, बिन्द्रानवागढ विधायक जनक धु्रव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, जिला कांगे्रस कमेटी अध्यक्ष भावसिंह साहू, ब्लाॅक कांगे्रस अध्यक्ष रामकृष्ण धु्रव, कांगे्रस प्रदेश प्रतिनिधि हेमसिंह नेगी, आदिवासी कांगे्रस के जिलाध्यक्ष खेदू नेगी, वरिष्ठ कांगे्रस नेता टीकम सिह कपील, कांग्रेस महामंत्री गेंदु यादव, महिला कांगे्रस अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका कपील, युवा कांगे्रस अध्यक्ष सोहन नागेश, एन.एस.युआई अध्यक्ष सोनु यादव एंव वरिष्ठ कांगे्रस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कांगे्रस कार्यकर्ताओ  के सम्मेलन को संबोधित करते हुए महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव काफी महत्वपूर्ण है यह चुनाव बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के संविधान को बचाने का चुनाव है, अपने बच्चो  की भुविष्य को सुरक्षित करने का चुनाव है, उन्होने कहा कि कांगे्रस के कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगो को कांगे्रस के नीति और रीति से अवगत कराये सभी कार्यकर्ता अपने आप को कांगे्रस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू समझकर वोंट मांगे, निश्चित रूप से जनता का आशीर्वाद हमें प्राप्त होगा श्री साहू ने कहा कि केन्द्र में  कांगे्रस के सरकार बनने गरीब परिवार के महिला को 08 हजार 333 रूपये मासिंक यानि साल में 01 लाख रूपया दिया जायेगा, केन्द्र सरकार की भर्तीयों महिलाआंे को 50 प्रतिशत आरक्षण, मितानिन, आंगनबाडी कार्यकर्ताआंे और माध्यन भोजन बनाने वाली महिलाआंे को दोगुना मानदेय, महिलाआंे के कानूनी अधिकार की जानकारी देने के लिए हर ग्राम पंचायत मंे एक अधिकार मैत्री, कामकाजी महिलाआंें के लिए हाॅस्टल की संख्या दोगुनी होगी।

बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक धु्रव ने कांगे्रस कार्यकर्ताओ  में जोश भरते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव मंे भाजपा के किला बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र को कांगे्रस कार्यकर्ताओ  ने जिस तरह फताह कर जीत का परचम लहराया इस बार लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से यहा कांगे्रस प्रत्याशी को विजय बनाना है।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि जब से केन्द्र में नरेन्द्र मोदी सरकार बनी है सिर्फ लोगो को ठगने का काम किया है, 15-15 लाख रूपये देने की बात कही गई थी कालाधन वापस लाने की बात कही गई थी 100 दिनांे के भीतर महंगाई कम करने की बात कही गई थी लेकिन आज देश की जनता मंहगाई से त्रस्त हो चुकी है, श्री नेताम ने कहा कि पिछले 10 वर्षो से बेरोजगारी चरम पर है।

इस मौके पर विधायक जनक धु्रव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, कांग्रेस जिला अध्यक्ष भावसिंह साहू, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण धु्रव, महामंत्री गेंदू यादव, खेदू नेगी, टिकम कपिल, प्रियंका कपिल, शाहिद मेमन, पिलेश्वर सोरी,तनवीर राजपूत, भुनेश्वर नेगी, अशोक दुबे, गजेन्द्र यादव, रूपेन्द्र सोम, गज्जू नेगी, विरेन्द्र राजपूत, दुलेन्द्र नेगी, सोनू यादव, सोहन नागेश, भानू सिन्हा, नियाल नेताम, रामस्वरूप मरकाम, डाकेश्वर नेगी, राहुल निमर्लकर, हरचंद ध्रुव, बृजलाल सोनवानी, डोमार साहू, जन्मेजय नेताम,थानुराम पटेल, रोशन राठौर, पवन दीवान, पुनीत धु्रव, गुमान ठाकुर, चेतन सोनवानी, नीरा कपील, देवमोतिन कश्यप, राधा बाई यादव, कुमारी बाई, दामोदर मरकाम, हरिश्चन्द्र नेगी, तीवकुमार सोनी, खेलन साहू, योगराज साहू, नेयाल नेताम, रामसिंह नागेश, दीनांचद मरकाम, सुखचन्द्र धु्रव एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कांगे्रस महामंत्री गेंदु यादव ने किया एंव आभार प्रदर्शन अध्यक्ष रामकृष्ण धु्रव ने किया।

Related posts

लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए वोटर आईडी समेत 12 दस्तावेज होंगे जरुरी, जानें पूरी डिटेल

bbc_live

CG News: भाजपा विधायक ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार और पूर्व सीएम बघेल पर सहायक शिक्षकों की आड़ में ओछी राजनीति करने का लगाया आरोप

bbc_live

शराब घोटाला मामले में अनिल टुटेजा ने FIR को दी चुनौती, हाईकोर्ट में हुई बहस, अब जून में होगी अगली सुनवाई

bbc_live

Crime : बाइक चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 6 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

bbc_live

रेलवे यात्रियों के लिए परेशानी की खबर, कई ट्रेनें हुई रद्द,देखें कैंसल ट्रेनों की लिस्ट

bbc_live

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज जशपुर और दुर्ग जिले के कार्यक्रमों में होंगे शामिल

bbc_live

हमने बनाया है हम ही संवारेंगे मूल मंत्र के साथ छत्तीसगढ़ का सर्वांगीण विकास का बजट : केदार कश्यप

bbc_live

बीजापुर में जवानों के साथ मुठभेड़ में 25 लाख के इनामी समेत तीन नक्सली मारे गए

bbc_live

CG Weather: छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम, प्रदेश के कई इलाकों में अंधड़ के साथ होगी बारिश

bbc_live

मतस्य विभाग में करोड़ों का घोटाला, अफसर ने करीबियों को आबंटित कर दिया केज,शुरू हुई फर्जीवाड़े की जांच

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!