3.3 C
New York
November 23, 2024
BBC LIVE
राज्य

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : छग से होकर गुजरने वाली 19 एक्सप्रेस ट्रेने रद्द, देखें लिस्ट

रायपुर । चैत्र नवरात्र और ईद के मौके पर बड़ी संख्या में लोग यात्री ट्रेनों के जरिए सफर तय करते हैं.लवे ने एक दिन पहले भी दर्जन भर यात्री गाड़ियों का परिचालन रद्द किया था। अब फिर से 19 यात्री ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। इस बार रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मण्डल के सिलयारी-माढर रेलवे स्टेशनो के बीच लेवल क्रॉसिंग नंबर 407 किलोमीटर 812/07-09 पर स्थित गर्डर लॉन्चिंग का कार्य तीसरी अप एवं मिडिल लाइन पर ब्लॉक लेकर कार्य कार्य करने के लिए ट्रेनें निरस्त करने का कारण बताया है।

14 एवं 15 अप्रैल, 2024 को बिलासपुर से चलने वाली 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
02. 14 अप्रैल, 2024 को रायपुर से चलने वाली 08725 रायपुर–दुर्ग मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
03. 14 अप्रैल, 2024 को दुर्ग से चलने वाली 08726 दुर्ग- रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
04. 15 एवं 16 अप्रैल, 2024 को रायपुर से चलने वाली 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी । 05. 14 एवं 15 अप्रैल, 2024 को बिलासपुर से चलने वाली 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेजर

15 एवं 16 अप्रैल, 2024 को बिलासपुर से चलने वाली 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
07. 15 एवं 16 अप्रैल, 2024 को रायपुर से चलने वाली 08275 रायपुर-जूनागढ़ साईडिंग पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
08. 16 एवं 17 अप्रैल, 2024 को जूनागढ़ साईडिंग से चलने वाली 08276 जूनागढ़ साईडिंग-रायपुर पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
09. 16 एवं 17 अप्रैल, 2024 को रायपुर से चलने वाली 08280 रायपुर-कोरबा पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
15 एवं 16 अप्रैल, 2024 को कोरबा से चलने वाली 08279 कोरबा-रायपुर पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
11. 15 एवं 16 अप्रैल, 2024 को रायपुर से चलने वाली 08267 रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
12. 16 एवं 17 अप्रैल, 2024 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 08268 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)- रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
13. 16 एवं 17 अप्रैल, 2024 को रायपुर से चलने वाली 08262 रायपुर-बिलासपुर पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
14. 14 अप्रैल, 2024 को टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
15 16 अप्रैल, 2024 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
16. 14 एवं 15 अप्रैल, 2024 को कोरबा से चलने वाली 18239 कोरबा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
17. 15 एवं 16 अप्रैल, 2024 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 18256 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
18. 14 अप्रैल, 2024 को हावड़ा से चलने वाली 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
19. 16 अप्रैल, 2024 को मुंबई से चलने वाली 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस रद्द रहेगी । बीच में समाप्त होने वाली गाडियां
20. 15 एवं 16 अप्रैल, 2024 को गोंदिया एवं झारसुगुड़ा से चलने वाली 08861/08862 गोंदिया- झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेजर स्पेशल बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी ।
परिवर्तित मार्ग से चलाने वाली गाडियां 21. 14 अप्रैल, 2024 को बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी- जबलपुर-नैनपुर-गोंदिया होकर चलेगी यह गाड़ी कटनी एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी । 22. 15 अप्रैल, 2024 को गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया- नैनपुर- जबलपुर- कटनी होकर चलेगी यह गाड़ी कटनी एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी ।

Related posts

छत्तीसगढ़ में लगातार बरस रहे हैं बादल,अगले 24 घंटों के लिए 21 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

bbc_live

CG Assembly Breaking : डहरिया दंपति के कारनामे से गुंजेगा सदन, राजेश मूणत करेंगे बड़ा खुलासा…

bbc_live

कारखानों, संस्थाओं में कार्यरत श्रमिक कर्मचारियों को मिलेगा अवकाश…इस दिन रहेगी छुट्टी..!!

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!