दिल्ली एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

दर्दनाक हादसा : पंप लगाने कुएं में उतरे चाचा-भतीजे और भाइयों की मौत, नौ घंटे बाद बाहर निकाले गए शव

कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिल में एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। यह सभी लोग कुंए में सबमर्सिबल पंप लगाने के लिए नीचे उतरे थे। कुएं में बन रही जहरीली गैस की चपेट में आने से सभी बेसुध हो गए। करीब नौ घंटे बाद उन्हें बाहर निकालकर अस्तपताल ले जाया गया। जहां, जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मरने वाले दो लोग चाचा भतीजे और दो पड़ोस में रहने वाले चचेरे भाई हैं।

घटना कटनी जिले के एनकेजे थाना क्षेत्र के जुहली गांव की है। यहां रहने वाले रामकुमार दुबे ने हाल ही में अपने खेत में बने कुएं में बोरिंग कराई थी। जिसमें सबमर्सिबल पंप डालने के लिए चाचा और भतीजा कुएं में नीचे उतरे थे। लेकिन, उन्हें कुछ दिक्कत हो रही थी। ऐसे में उन्होंने पड़ोस में रहने वाले कुशवाहा परिवार के लोगों से मदद मांगी। कुशवाह परिवार के 2 चचेरे भाई भी उनके साथ कुएं में उतर गए। कुछ देर बार चारों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी और उनका दम घुटने लगा, कुछ ही देर में चारों अंदर बेहोश हो गए।

घटना की सूचना प्रशासन को दी गई, जिसके बाद कलेक्टर दिलीप कुमार यादव और एसपी अभिजीत रंजन समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। कलेक्टर दिलीप यादव ने बताया कि कुएं में बेसुध हुए चारों लोगों को बचाने के लिए उमरिया जिले से कोल माइंस की स्पेशल टीम बुलाई गई। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद रात 1:35 बजे सभी को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

एसडीईआरएफ के पास नहीं थे गैस के बचने के उपकरण
घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर दिलीप यादव, एसपी अभिजीत रंजन और विधायक संदीप जायसवाल मौके पर पहुंचे। एसडीईआरएफ की टीम को बुलाया गया, लेकिन उनके पास जहरीली गैस से बचने के उपकरण नहीं थे। उमरिया जिले से कोल माइंस की स्पेशल टीम एसईसीएल को बुलाया गया, जिन्होंने करीब 1 घंटे के ऑपरेशन के बाद चारों शवों को बाहर निकाला।

चाचा-भतीजे और चचेरे भाइयों की मौत
कटनी एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने बताया कि मृतकों में रामभैया उर्फ रामकुमार दुबे (38), निखिल दुबे (20) राजेश कुशवाहा (28) और पिंटू उर्फ देवेंद्र कुशवाहा (26) शामिल हैं। रामकुमार और निखिल रिश्ते में चाचा और भतीजे लगते हैं। वहीं, राजेश और पिंटू चचेरे भाई हैं। जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। गांव में एक साथ चार लोगों की मौत से मातम छा गया है। मृतकों का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

कल शाम पांच बजे हुआ था हादसा
विजयराघवगढ़ एसडीओपी कृष्णपाल सिंह ने बताया कि घटना शाम 5 बजे के आसपास की है। रात 1:35 बजे चारों को बाहर निकाला गया। सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा और सीएमएचओ राकेश कुमार आठ्या ने मौके पर पहुंचकर चारों की मृत्यु की पुष्टि की। कुंए में कार्बन डाइऑक्साइड, साइनाइड और एक अन्य गैस का रिसाव पाया गया।

Related posts

CG News : बस्तर व कोंडागांव क्षेत्र में हीरे और दुर्लभ धातुओं के भंडार होने के मिले संकेत, बस्तर के भूगर्भ में हीरा पता लगाने के लिए कंपनियों को मिला न्योता

bbc_live

IAS Puja Khedkar: पूजा खेडकर को UPSC ने दिया बड़ा झटका, आईएएस की नौकरी रद्द; अब नहीं दे पाएंगी कोई भी परीक्षा

bbc_live

Gold and Silver Rate: ट्रंप के टैरिफ ने गोल्ड मार्केट में मचाया हाहाकार! इतिहास के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंची पीली धातु!

bbc_live

छत्तीसगढ के इन 21 IAS अफसरों को आया चुनाव आयोग का बुलावा, जानिए क्या हैं पूरा मामला

bbc_live

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 21 जून को राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में करेंगे योगाभ्यास

bbc_live

महादेव सट्टा एप मामला : पूर्व CM बघेल के OSD आशीष वर्मा के घर सीबीआई ने फिर से दी दबिश, खंगाल रहे दस्तावेज

bbc_live

3 करोड़ से अधिक का गबन,अग्रिम जमानत की याचिका खारिज

bbc_live

कांग्रेस ने जारी की झारखंड चुनाव के लिए दूसरी सूची, देखें लिस्ट

bbc_live

अच्छी पहल : ऑस्ट्रेलिया में 14 से 16 साल के बच्चे सोशल मीडिया का नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल, सरकार जल्द लागू करेगी नियम

bbc_live

CG – दरिंदगी की सारी हदें पार! सिगरेट पीने बदमाश पहुंचे थे दुकान, अकेली पाकर बिगड़ी नीयत, दरिंदों ने घर में घुसकर महिला से किया गैंगरेप…..

bbc_live