BBC LIVE
राज्यराष्ट्रीय

जिंदगी की जंग हारा 6 साल का मयंक, बोरवेल में गिरे मासूम को बचाने की दुआएं नहीं आई कम

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में लापरवाही के कारण एक 6 साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया। 30 घंटे रेस्क्यू के बाद भी बच्चे की जान नहीं बच पाई।त्यौंथर एसडीएम संजय कुमार जैन ने बच्चे की मौत की पुष्टि कर दी है। अब बच्चे का शव त्यौंथर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है।

बता दें कि रीवा जनेह थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले मनिका गांव में स्थित एक खेत के खुले बोरवेल में गिरे 6 साल के मासूम मयंक को एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने बोरवेल से बाहर निकाल लिया है। लेकिन मयंक की सांसें थम चुकी हैं।

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ सहित जिला प्रशासन की टीम के भारी भरसक प्रयास के बावजूद भी मासूम को नहीं बचाया जा सका। जानकारी के अनुसार 12 अप्रैल को दोपहर 3:00 बजे करीब कुछ बच्चों के साथ मयंक आदिवासी खेत में गेहूं की बिखरी हुई बालियों को बीनने के दौरान अचानक एक खुले बोरवेल में गिर गया था। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और कुछ समय बाद ही रेस्क्यू ऑपरेशन चला दिया गया था।

Related posts

महतारी वंदन योजना : समस्या निराकरण के लिए राज्य मुख्यालय और जिलों में कंट्रोल रूम तैयार, हेल्पलाईन नंबर जारी

bbc_live

रथयात्रा महोत्सव में शामिल हुए राज्यपाल हरिचंदन

bbc_live

आंगनबाड़ियों का नियमित निरीक्षण करें अधिकारी : मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!