22.6 C
New York
May 20, 2024
BBC LIVE
राष्ट्रीय

WhatsApp अकाउंट इन गलतियों से हो जाता है बंद… इस तरह कर सकते हैं Unblock!

WhatsApp Account Block: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp को लेकर काफी चर्चा चल रही है. हम जिस चर्चा की बात कर रहे हैं वो एनक्रिप्शन की नहीं है बल्कि WhatsApp अकाउंट ब्लॉक की है. हाल ही में खबर आई थी कि बॉलिवुड एक्टर सोनू सूद का WhatsApp अकाउंट ब्लॉक हो गया था और करीब 61 घंटे रिस्टोर किया गया. कहीं आपके साथ भी ऐसा ही न हो जाए, इसके लिए आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना होगा. सबसे पहले ये जानते हैं कि WhatsApp अकाउंट ब्लॉक होने के क्या कारण होते हैं.

WhatsApp अकाउंट ब्लॉक होने से कई कारण हो सकते हैं: 

  • बिना किसी मतलब के दूसरों को अनचाहे मैसेज भेजना
  • एक साथ या जल्दी-जल्दी ग्रुप्स को ज्वाइस करना
  • अनऑथराइज्ड WhatsApp वर्जन्स का इस्तेमाल करना
  • WhatsApp पर किसी भी तरह की संदिग्ध या मालिशस एक्टिविटी में शामिल होना

कितने तरह के होते हैं WhatsApp बैन: 

  • टैम्प्ररी बैन- इस तरह के बैन तब लगाए जाते हैं जब स्पैम करने के चलते या फिर स्पैम की तरह कम गंभीर उल्लंघन करने पर लगाए जाते हैं. होते हैं. यह शॉर्ट ट्रम ब्लॉकिंग होती है जिसे एक समय के बाद हटा दिया जाता है.
  • परमानेंट बैन- हानिकारक कंटेंट फैलाने और लगातार स्पैमिंग जैसे नियमों और नीतियों का उल्लंघन करने पर परमानेंट बैन लगया जाता है.

अपने WhatsApp अकाउंट को अनब्लॉक करने के टिप्स:

  • अपना फोन नंबर फिर से रजिस्टर करना होगा. ब्लॉक्ड फोन नंबर के साथ ही रजिस्टर करें. हालांकि, दोबारा रजिस्टर करने से पहले कंपनी द्वारा दिए गए समय खत्म होने का इंतजार करना होगा.
  • WhatsApp से रिव्यू रिक्वेस्ट करें. आपको WhatsApp की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध सपोर्ट ऑप्शन पर जाना होगा. यहां सारी जानकारी देनी होगी. इसके बाद जांच की जाएगी. अगर सबकुछ सही निकलता है तो अकाउंट अनब्लॉक कर दिया जाएगा.
  • WhatsApp को एक ईमेल भेजना होगा जिसमें आपके अकाउंट को अनब्लॉक करने का अनुरोध कर सकते हैं. इस मेल में सारी डिटेल्स, प्रूफ सबकुछ देना होगा.
  • अगर आप एक बिजनेस API यूजर हैं तो आपका अकाउंट ब्लॉक करने के लिए आपको कंपनी के प्रोसेस को फॉलो करना होगा. इस प्रोसेस में WhatsApp की बिजनेस सपोर्ट टीम से कॉन्टैक्ट करने के साथ-साथ एपीआई के दिशानिर्देशों का भी पालन करना होगा.

WhatsApp अकाउंट को ब्लॉक होने से कैसे बचा सकते हैं?

  • कंपनी की शर्तों और नीतियों का पालन करना होगा. इन्हें पढ़ना और इन पर अमल करना जरूरी है.
  • गलत सूचना या किसी हानिकारक कंटेंट को न फैलाएं. ऐसा करने पर आपको ब्लॉक किया जा सकता है.
  • आधिकारिक WhatsApp ऐप का ही इस्तेमाल करें. किसी भी अनऑथराइज्ड वर्जन का इस्तेमाल न करें.
  • किसी ग्रुप में नए यूजर को जोड़ने से पहले उसकी सहमति जरूर लें.
  • लोगों के पास स्पैम मैसेजेज न भेजें. इससे आपको रिपोर्ट किया जा सकता है.

Related posts

आप बोली- हम डरेंगे नहीं : सांसद, निजी सचिव समेत 10 ठिकानों पर ED की रेड

bbc_live

जस्टिस सत्येंद्र कुमार सिंह मप्र के नए लोकायुक्त, राज्यपाल ने जारी किया ​नियुक्ति आदेश

bbc_live

कोलकाता एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा! आपस में टकराए दो विमान, DGCA ने की कार्रवाई

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!