17.4 C
New York
April 17, 2025
दिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

NDLS भगदड़ पर सियासी संग्राम शुरू: कांग्रेस का केंद्र पर हमला, कहा- ‘मौत की गिनती छुपा रही सरकार’

NDLS Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस दुखद घटना को लेकर सरकार से पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की मांग की. उन्होंने केंद्र से मृतकों और घायलों की सही संख्या का तुरंत खुलासा करने के साथ ही लापता लोगों की जानकारी देने की अपील की.

”घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा दी जाए” – खड़गे

आपको बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”हम मांग करते हैं कि मृतकों और घायलों की संख्या जल्द से जल्द घोषित की जाए और लापता लोगों की पहचान भी सुनिश्चित की जाए.” उन्होंने आगे कहा कि घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा दी जाए और पीड़ितों के परिवारों को सहायता प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए.

सरकार पर सच्चाई छिपाने का आरोप

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र पर घटना की सच्चाई छिपाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ”नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में कई लोगों की मौत की खबर बेहद दुखद है. स्टेशन से आ रहे वीडियो दिल दहला देने वाले हैं. मोदी सरकार द्वारा सच्चाई छिपाने की कोशिश शर्मनाक और निंदनीय है.”

बेहतर व्यवस्था की जरूरत थी – पवन खेड़ा

इसके अलावा, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बेहतर इंतजाम की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि यदि समय रहते सही प्रबंधन किया जाता, तो इस त्रासदी को रोका जा सकता था. उन्होंने एक्स पर लिखा, ”नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ की घटना दुखद है. कुंभ के कारण भीड़ का अनुमान पहले से था, ऐसे में बेहतर व्यवस्था की जानी चाहिए थी.”

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रेलवे केपीएस मल्होत्रा ​​के अनुसार, भगदड़ उस समय हुई जब बड़ी संख्या में यात्री प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर एकत्र हुए, जहां प्रयागराज एक्सप्रेस खड़ी थी. इसके अलावा, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी के प्रस्थान में देरी के कारण प्लेटफॉर्म 12, 13 और 14 पर भीड़ बढ़ गई. डीसीपी रेलवे मल्होत्रा ने कहा, ”हमें भीड़ की उम्मीद थी, लेकिन यह अचानक इतनी बढ़ गई कि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई. रेलवे द्वारा घटना की जांच की जाएगी और कारणों का पता लगाया जाएगा.”

रेलवे ने उच्च स्तरीय जांच के दिए आदेश

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगभग 1,500 जनरल टिकट बेचे गए, जिससे प्लेटफॉर्म पर भीड़ का स्तर काफी बढ़ गया. खासतौर पर प्लेटफॉर्म नंबर 14 और प्लेटफॉर्म नंबर 1 के एस्केलेटर के पास स्थिति सबसे ज्यादा बिगड़ गई.

बताते चले कि, रेल मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि ”यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और इसकी उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं.” अब देखना होगा कि इस मामले में किसे जिम्मेदार ठहराया जाता है और क्या सरकार पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए ठोस कदम उठाएगी.

Related posts

Bandipora Encounter: सेना और पुलिस ने क्यों शुरू किया ज्वाइंट ऑपरेशन? सुरक्षाबलों ने 2 से 3 आतंकियों को घेरा

bbc_live

घने कोहरे के कारण दिल्ली जाने वाली 20 ट्रेनें लेट, यहां देखें पूरी लिस्ट

bbc_live

CM पद के बदले कर दी ये बड़ी मांग…गृह मंत्री शाह से देर रात एकनाथ शिंदे ने की मुलाकात

bbc_live

Gold Silver Price Today: सोना-चांदी की कीमतों ने लगाई उछाल, खरीदने से पहले जानें आज के भाव

bbc_live

Sourav Ganguly Biopic: यह एक्टर निभाएगा सौरव गांगुली का किरदार, दादा ने किया कंफर्म; इस वजह से हो रही देरी

bbc_live

Tirupati: वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए उमड़े हजारों लोग, पहले टिकट पाने की जद्दोजहद में मची भगदड़

bbc_live

सोना-चांदी खरीदने से पहले जानें आज के भाव…भोपाल में सोने की कीमत में गिरावट…जानें विस्तार से

bbc_live

हिरासत में 12वीं कक्षा का छात्र, दिल्ली के स्कूलों को दी थी बम से उड़ाने की धमकी

bbc_live

Delhi CM Face: दिल्ली को मिलेगा नया चेहरा!…दलित पर दांव खेल सकती है भाजपा, पीएम के अमेरिका से लौटने पर फैसला

bbc_live

Cyclonic Storm: चक्रवाती तूफान का अलर्ट, 26 फरवरी तक ओले और बारिश होने के आसार

bbc_live

Leave a Comment