3.4 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
राज्य

तीसरे चरण के मतदान को लेकर राजधानी में बढ़ाई गई सुरक्षा, 2 हजार से ज्यादा जवान रहेंगे तैनात

 रायपुर। भारत में लोकसभा चुनाव जारी है, वहीं छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में मतदान होंगे, जिसमे दो चरणों में मतदान संपन्न हो चुके है, वहीं लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के 7 मई को होने वाले चुनाव के मद्देनजर रायपुर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीआरपीएफ की 16 कंपनियां और एसएसबी की 2 कंपनियों के समेत करीब 2 हजार जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे। वहीं मतदान से पहले रायपुर पुलिस ने चुनाव से पहले पुलिस लाइन से शुरू होकर शहर के सभी गली मोहल्लों समेत मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च निकाला, एसएसपी रायपुर, अर्धसैनिक बलो के कई अधिकारी समेत बड़ी संख्या में जवान फ्लैग मार्च में शामिल है

कब हैं तीसरे चरण का  मतदान ? 

छत्तीसगढ़ में तीसरा और अंतिम चरण का मतदान 7 मई को होना है. 7 लोकसभा क्षेत्र में 58 विधानसभा हैं, जिसमें मतदान का समय सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक रहेगा. 7 लोकसभा क्षेत्र सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में होना है. जिसकी तैयारियां निर्वाचन आयोग ने लगभग पूरी कर ली है. इन सातों लोकसभा क्षेत्र में सुरक्षा बल की 202 कंपनियां तैनात की जाएंगी. तीसरे चरण में 7 लोकसभा क्षेत्र में 15701 मतदान केंद्र हैं. जिसमें 114 सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं.

Related posts

पुलिस के हत्थे चढ़े पत्थलगांव गैंगरेप के 5 आरोपी, योजना बना कर दिया था घिनौनी वारदात को अंजाम

bbc_live

CG TRANSFER : 80 पुलिसकर्मी किये गए इधर से उधर,देखें लिस्ट

bbc_live

CG Weather Update: छत्‍तीसगढ़ में अभी बारिश से दो दिन के लिए राहत, 27 अगस्‍त के बाद फिर झमाझम बरसेंगे बदरा

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!