26.5 C
New York
July 27, 2024
BBC LIVE
राज्य

पुरानी रंजिश के चलते किया अपने चाचा की हत्या…हत्या कर वारदात को छुपाने की रची साजिश, ऐसे खुला राज

  कोण्डागांव :- जिले की धनोरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, पुलिस ने हत्या का खुलासा कर 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सनीत कुमार कुंजाम पिता सतउराम कुंजाम उम्र 19 वर्ष जाति गोड़ निवासी चनियागांव प्लाटपारा थाना धनोरा में दिनांक 02 अप्रैल 2024 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका पिता सतऊराम कुंजाम दिनांक 28 मार्च 2024 की सुबह करीबन 09.00 बजे ग्राम निर्राबेड़ा शादी कार्यक्रम में शामिल होने गया था जो घर वापस नहीं आया है जिस पर थाना धनोरा में गुम इंसान क्रमांक 06/2024 दर्ज कर मामले की जानकारी वरिष्ट अधिकारीयों को दी गई।

मागले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव वाय अक्षय कुमार के निर्देशन, अतिरिका पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव रूपेश कुमार डांडे के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी केशकाल भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में थाना धनोरा स्टाफ एवं पुलिस व सायबर टीम की संयुक्त विशेष टीम गठित किया। विशेष टीम के द्वारा गुमशुदा का लगातार पता तलाश कर रहे थे कि दिनांक 01मई 2024 को पुनः प्रार्थी सनित कुमार कुंजाम गुम इंसान की पत्नि रजोन कुंजाम से पुछताछ के दौरान ग्राम के शिवकुमार कुजाम, मानक गंडाची के ऊपर गुम इंसान सतऊराम कुंजाम की हत्या करने की संदेह जाहिर करने पर संदेहि शिवकुमार कुंजाम, मानकू मंडावी को पुछताछ हेतू थाना लाया गया संदेहियों से पुछताछ करने पर बताये कि सतऊराम कुंजाम और शिवकुमार कुंजाम व मानकू मंडावी का जमीन बटवारा से आपसी रंजिश को लेकर पूर्व में विवाद चल रहा था जिसके चलते दिनांक 28 मार्च 2024 के करीबन रात्रि 09.30 बजे सतऊराम कुंजाम निर्राबेड़ा शादी अकेले वापस हो रहा था तो सतऊराम कुंजाम को अकेले पाकर निर्राबेड़ा तथा चनियागांव के मध्य गला दबा के हत्या कर उसके शव को मोटर सायकल से छोटेबोकराबेड़ा ले जाकर जिवला नाला के पास दफना दिये है।

आरोपियों द्वारा बताये हुए स्थल का कार्यपालिक दण्डाधिकारी के उपस्थिति में स्थल की खुदवाई में एक मानव सड़ी गली शव बरामद हुआ शव की शिनाख्ती परिजनों से कराई गई जो शव को मृतक गुमशुदा सतऊरान कुंजाम का शव होना बतायें। आरोपियों द्वारा घटना की जानकारी सियाराम कुंजाम, मंगलराम मंडावी को देना बतायें किन्तु घटना की जानकारी होने पर भी पुलिस को पुछताछ के दौरान इस संबध में कोई जानकारी नही होना बताया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 302, 201, 34 भा०द०वि० का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपियों (1) शिवकुमार कुंजाम पिता स्व० रामसिंह कुंजाम उम्र 23 वर्ष जाति गोड़, (2) मानकू मंड़ावी पिता मंगलराम मंड़ावी उम्र 21 वर्ष जाति गोंड, (3) सियाराम कुंजाम पिता स्व० रामसिंह कुंजाम उम्र 25 वर्ष जाति गोंड़ (4) मंगलराम मंडावी पिता सनऊ मंडावी उम्र 55 वर्ष जाति गोंड़ सभी निवासी चनियागांव थाना धनोरा जिला कोण्डागावं छ०ग० को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी धनोरा निरीक्षक यशवंत श्याम, सउनि रजऊराम सुर्यवंशी, गोपालसिंह ठाकुर, सउनि भोजराज भास्कर, प्र०आर० सुखनंदन पिस्दा, प्र०आर० मुपेन्द्र साहू, आर. रामसिंह मरकाम, नवल नेताम, नेहरू सोम, महाराम चिरेन्द्र, शैलेश ठाकुर डीएसएफ आर बसमन नेताम, आर० सुकलाल नेताम, गो०स० मनोहर दीवान, राजेश नाग, सायबर टीम उप निरीक्षक शशिभुषण पटेल, प्र०आर० अजय बघेल, आर, संतोष कोड़ोपी, आर. बीजू यादव, विष्णु मरकाम तथा आर. बीरजू सोरी का सराहनीय भूमिका रहा।

Related posts

पहले हाथी की करंट लगाकर की हत्या, फिर शव के टुकड़े कर छिपा दिया, दो गिरफ्तार

bbc_live

Gold Price: सोने की कीमतों में तेज गिरावट,5000 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ Gold

bbc_live

CM के चचेरे भाई का निधन, मुख्यमंत्री पहुंचे दशगात्र के कार्यक्रम में

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!