BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

केजरीवाल ने वादे पूरे करने की बजाय बहाने बनाये: अनुराग ठाकुर

नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर अपने वादे पूरे करने के बजाय बहाने बनाने का शनिवार को आरोप लगाया.
ठाकुर ने कहा कि दिल्ली में ‘कमल’ खिलेगा.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मुस्तफाबाद और ओखला में चुनावी रैलियों को संबोधित करते आरोप लगाया कि केजरीवाल ने पिछले 11 वर्षों में लोगों को गुमराह करने के अलावा कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि जनता उन्हें पद से हटाने और भाजपा सरकार बनाने के लिए तैयार है.

ठाकुर ने कहा, ‘‘11 साल तक केजरीवाल ने सिर्फ झूठे वादे किए.’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने (केजरीवाल) ने दावा किया था कि वह दिल्ली की हवा को साफ कर देंगे, लेकिन प्रदूषण और भी बदतर हो गया है. उन्होंने यमुना को साफ करने और उसमें डुबकी लगाने की कसम खाई थी, फिर भी नदी बहुत ज्यादा प्रदूषित बनी हुई है. उन्होंने स्वच्छ पेयजल का वादा किया था, लेकिन लोग अब भी दूषित पानी की आपूर्ति से जूझ रहे हैं. उन्होंने अच्छी सड़कों का वादा किया था, लेकिन ‘आप’ के शासन में दिल्ली की सड़कें बदहाल हो गई हैं.’’

Related posts

पेट नहीं हो पाता ठीक से साफ? लंबे समय तक बैठे रहते हैं टॉयलेट में, तो पिएं ये ड्रिंक्स

bbc_live

ऑस्कर विजेता एआर रहमान और पत्नी सायरा ने 29 साल बाद तलाक…फैंस और इंडस्ट्री के लोग शोक्ड

bbc_live

पटना पहुंचे अखिलेश यादव ने दिया नारा- 120 हराओ, बीजेपी हटाओ

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!