उत्तरप्रदेश उत्तराखंडराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

योगी की मेफ़िया को धमकी-4 जून को माफिया मुक्त होगा यूपी, अवैध जमीनों पर स्कूल और अस्पताल बनाएंगे

अब्दुल सलाम क़ादरी-बीबीसी लाईव

लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव प्रचार में जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफियाओं और विरोधी दलों पर जुबानी हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक निजी टीवी चैनल में साक्षात्कार का दौरान बड़ा बयान दे दिया है।

सीएम योगी ने 4 जून के बाद यूपी को माफिया मुक्त राज्य घोषित करने की बात कही है। सीएम योगी ने चेतावनी देते हुए कहा कि चार जून के बाद हमारी सरकार यूपी को माफिया मुक्त राज्य घोषित करने के लिए एक निश्चित कट-ऑफ तारीख देगी। साथ ही यह भी कहा कि सभी माफिया नेताओं की तरफ से अर्जित संपत्तियों को जब्त किया जाएगा। इसे गरीबों, अनाथों, महिला संरक्षण गृहों और दिव्यांगों के घरों के लिए आवंटित कर दिया जाएगा।

माफिया की जमीनों पर बनेगा अस्पताल और स्कूल
सीएम योगी ने कहा कि माफिया की अवैध जमीनों पर अस्पताल और स्कूल बनाए जाएंगे। पहले चरण में माफिया को टारगेट किया जाएगा और दूसरे चरण में उनके गुर्गों की संपत्तियां भी जब्त की जाएगी। इसके लिए हमारी कार्य योजना भी तैयार है। मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री आजम खान से जुड़े सवाल का भी जवाब दिया।

आजम खान की संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने के आरोपों पर उन्होंने कहा कि ये उस महाभारत परिवार के एक और “काका श्री” हैं। जब द्रौपदी का चीरहरण हो रहा था, तो दुर्योधन और दुशासन के सामने हर कोई चुप था। जैसी करनी वैसी भरनी (जैसा बोओगे , वैसा काटोगे) चाहे वह आजम खान हों या कोई माफिया सरगना। उन्होंने राज्य के विकास में बाधा डाली। इसलिए ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

दंगाइयों पर चलेगा डंडा
एक सवाल के जवाब में सीएम योगी ने कहा कि जो भी दंगा करेगा उस पर डंडा तो चलेगा ही। यूपी में दंगा करने वालों को सात पीढ़ी तक जुर्माना भरना होगा। आज प्रदेश की बहन-बेटियां सुरक्षित हैं। एक अन्य सवाल के जवाब में सीएम योगी ने कहा कि अब एक अपराधी गले में तख्ती डालकर जान की भीख मांगने पर मजबूर है। हमने प्रदेश में एक भयमुक्त वातावरण दिया है।

4 जून के बाद राहुल के लिए बेगाना हो जाएगा देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि 4 जून के बाद इनको पूछने वाला कोई नहीं होगा। ये गाएंगे, ‘चल उड़ जा रे पंछी, ये देश हुआ बेगाना’। योगी ने कहा कि राहुल मुझसे लिखित में ले सकते हैं कि उनका गठबंधन यूपी में सभी सीटें हार जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा राहुल गांधी का पुराना रिकार्ड रहा है कि जब भी उन पर कोई संकट आता है तो वह देश छोड़कर उस जगह चले जाते हैं, जहां के बारे में उन्हें सबसे अच्छा पता होता है। इस बार भी 4 जून के बाद ऐसे ही होगा। योगी ने कहा कि 403 सीटों वाली यूपी विधानसभा में कांग्रेस के पास सिर्फ दो विधायक हैं। अगली बार, वे ये दो सीटें भी हार जाएंगे।

Related posts

कई रोचक किस्सों से भरी है “दास्तान-ए-हेमलता” ,मशहूर गायिका हेमलता की प्रामाणिक जीवनी का दिल्ली में लोकार्पण

bbc_live

CG में पहली बार तबादलों पर कैविएट: ट्रांसफर के खिलाफ कोई ASP हाईकोर्ट पहुंचे तो PHQ को मिले सूचना

bbc_live

बिरनपुर हिंसा के CBI जांच पर बोले डिप्टी सीएम विजय शर्मा, कहा- इस मामले में बारीकी से जांच होगी

bbc_live

सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, उसी इलाके में मजदूरी करता था हमलावर

bbc_live

ठाणे में पांच करोड़ रुपये की कीमत का ‘एम्बरग्रीस’ जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

bbc_live

DMF घोटाले में ED का बड़ा एक्शन: रानू साहू का करीबी द्विवेदी गिरफ्तार, ठेकेदारों से वसूली कर पहुंचता था पैसे

bbc_live

अमरनाथ यात्रा: चार दिनों में 74,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन

bbc_live

धरती माता के उद्धार के लिए कंश जैसे दानव का वध कर सृष्टि में प्रेम का पाठ श्रीकृष्ण ने सिखाया : रंजना साहू

bbc_live

बड़ी खबर : EOW ने भूपेश बघेल के खिलाफ कसा शिकंजा, 7 धाराओं में FIR दर्ज

bbc_live

IAS राजेश सुकुमार टोप्‍पो को मिली पदोन्नति ,बनें जल संसाधन विभाग के सचिव, देखें आदेश

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!