8.7 C
New York
November 21, 2024
BBC LIVE
उत्तरप्रदेश उत्तराखंडराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

योगी की मेफ़िया को धमकी-4 जून को माफिया मुक्त होगा यूपी, अवैध जमीनों पर स्कूल और अस्पताल बनाएंगे

अब्दुल सलाम क़ादरी-बीबीसी लाईव

लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव प्रचार में जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफियाओं और विरोधी दलों पर जुबानी हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक निजी टीवी चैनल में साक्षात्कार का दौरान बड़ा बयान दे दिया है।

सीएम योगी ने 4 जून के बाद यूपी को माफिया मुक्त राज्य घोषित करने की बात कही है। सीएम योगी ने चेतावनी देते हुए कहा कि चार जून के बाद हमारी सरकार यूपी को माफिया मुक्त राज्य घोषित करने के लिए एक निश्चित कट-ऑफ तारीख देगी। साथ ही यह भी कहा कि सभी माफिया नेताओं की तरफ से अर्जित संपत्तियों को जब्त किया जाएगा। इसे गरीबों, अनाथों, महिला संरक्षण गृहों और दिव्यांगों के घरों के लिए आवंटित कर दिया जाएगा।

माफिया की जमीनों पर बनेगा अस्पताल और स्कूल
सीएम योगी ने कहा कि माफिया की अवैध जमीनों पर अस्पताल और स्कूल बनाए जाएंगे। पहले चरण में माफिया को टारगेट किया जाएगा और दूसरे चरण में उनके गुर्गों की संपत्तियां भी जब्त की जाएगी। इसके लिए हमारी कार्य योजना भी तैयार है। मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री आजम खान से जुड़े सवाल का भी जवाब दिया।

आजम खान की संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने के आरोपों पर उन्होंने कहा कि ये उस महाभारत परिवार के एक और “काका श्री” हैं। जब द्रौपदी का चीरहरण हो रहा था, तो दुर्योधन और दुशासन के सामने हर कोई चुप था। जैसी करनी वैसी भरनी (जैसा बोओगे , वैसा काटोगे) चाहे वह आजम खान हों या कोई माफिया सरगना। उन्होंने राज्य के विकास में बाधा डाली। इसलिए ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

दंगाइयों पर चलेगा डंडा
एक सवाल के जवाब में सीएम योगी ने कहा कि जो भी दंगा करेगा उस पर डंडा तो चलेगा ही। यूपी में दंगा करने वालों को सात पीढ़ी तक जुर्माना भरना होगा। आज प्रदेश की बहन-बेटियां सुरक्षित हैं। एक अन्य सवाल के जवाब में सीएम योगी ने कहा कि अब एक अपराधी गले में तख्ती डालकर जान की भीख मांगने पर मजबूर है। हमने प्रदेश में एक भयमुक्त वातावरण दिया है।

4 जून के बाद राहुल के लिए बेगाना हो जाएगा देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि 4 जून के बाद इनको पूछने वाला कोई नहीं होगा। ये गाएंगे, ‘चल उड़ जा रे पंछी, ये देश हुआ बेगाना’। योगी ने कहा कि राहुल मुझसे लिखित में ले सकते हैं कि उनका गठबंधन यूपी में सभी सीटें हार जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा राहुल गांधी का पुराना रिकार्ड रहा है कि जब भी उन पर कोई संकट आता है तो वह देश छोड़कर उस जगह चले जाते हैं, जहां के बारे में उन्हें सबसे अच्छा पता होता है। इस बार भी 4 जून के बाद ऐसे ही होगा। योगी ने कहा कि 403 सीटों वाली यूपी विधानसभा में कांग्रेस के पास सिर्फ दो विधायक हैं। अगली बार, वे ये दो सीटें भी हार जाएंगे।

Related posts

व्यवसायियों में मचा हडकंप…कपड़ा व्यवसायी के यहां GST ने मारा छापा

bbc_live

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भाजपा कार्यकर्ताओं और महिलाओं ने लगाया मारपीट करवाने का आरोप

bbc_live

Crime : नाले के पास मिली महिला की अधजली लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!