2.9 C
New York
February 1, 2025
BBC LIVE
राज्य

गरियाबंद पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबे पर फेरा पानी,आईईडी लगाकर विस्फोट करने की योजना को किया ध्वस्त

गरियाबंद।जिला गरियाबंद अंतर्गत थाना शोभा से लगे अंतर्राज्यीय सीमाक्षेत्र के ग्राम कोदोमाली, इचरादि, गरीबा, सहबीनकछार जंगल क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों की लगातार आसूचनायें प्राप्त हो रही थी। जिस पर उचित कार्यवाही हेतु पुलिस महानिरीक्षक रायपुर, अम्बरेश मिश्रा के दिशा-निर्देश में तथा जिला गरियाबंद के उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के मार्गदर्शन में एसटीएफ एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी, दिनांक 16.05.2024 को थाना शोभा के ग्राम कोदोमाली, इचरादि, गाजीमुडा, गरीबा जंगल/पहाडी क्षेत्र की ओर नक्सल विरोधी अभियान पर थे।

ग्राम गरीबा के समीप जंगल में प्रतिबंधित माओवादी संगठन सीपीआई माओवादी के नक्सलियों का डेरा दिखाई दिया। अपनी ओर पुलिस पार्टी को आता देख नक्सली जंगल का लाभ उठाकर भाग गये। मौके पर पहुंचकर पुलिस बल द्वारा क्षेत्र का सघन सर्च किया गया जहां नक्सलियों द्वारा आमजन एवं सुरक्षा बलों को जान से मारने की नियत से लगाये गयेे तीन आईईडी (बम) दिखाई दिये जिसे पुलिस बल के बीडीएस टीम द्वारा मौके पर नष्ट कर माओवादियों के षडयंत्र को विफल किया गया। प्रकरण में प्रतिबंधित माओवादी संगठन सीपीआई माओवादी के सदस्यों के विरूद्व सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है।

Related posts

मुंगेली में दलालों की भेंट चढ़ गई मासूम की जान: बिना लाइसेंस और शिशु रोग विशेषज्ञ वाले अस्पताल में करवा दिया भर्ती, इलाज के अभाव में मौत

bbc_live

क्या भूपेश बघेल लोकसभा चुनाव लडेंगे…कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में हुआ फैसला

bbc_live

शुरुआती रुझान में किए गए दावे गलत साबित हुए: शाजिया इल्मी

bbcliveadmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!