6.7 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
राज्य

छत्तीसगढ़ के इन 7 जिलों में आज फिर बदलेगा मौसम , दोपहर बाद हल्की बारिश के आसार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी  रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकतम तापमान में एक बार फिर से बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है। वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने लोगों के लिए एक राहत भरी खबर भी सुनाई है। मौसम विभाग ने राजधानी  रायपुर समेत प्रदेश के अन्य कई जिलों में आज गरज-चमक और तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार  रायपुर में आज दिन भर बादल छाए रहेंगे।

इसी के साथ मौसम विभाग ने रायपुर में देर रात अंधड़ के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। साथ ही मौसम विभाग ने दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बालोद, धमतरी, दंतेवाड़ा, जगदलपुर समेत अन्य जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। बता दें कि, प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कभी अचानक से बारिश हो रही है, तो कभी अचानक से गर्मी में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत तो मिलती है, लेकिन फिर तापमान में बढ़ोतरी होने के कारण लोगों की गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ रहा है।

Related posts

अगामी होली पर्व के मद्देनजर,मार्ग में लगाने वाले रंग,गुलाल,पिचकारी के दुकानों के व्यवसायियों को मार्ग में दुकान नही लगाने दी गई समझाईस

bbc_live

यहां देखें नया शेड्यूल : पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय ने वार्षिक परीक्षाओं के तारीखों में किया बदलाव

bbc_live

गर्भवती महिला समेत 6 की जिंदा जलकर मौत, एक गंभीर

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!