8.3 C
New York
November 21, 2024
BBC LIVE
राष्ट्रीय

चार धाम यात्रियों को बड़ा झटका, सरकार ने रजिस्ट्रेशन पर 31 मई तक लगाई रोक

नई दिल्ली। बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चार धाम की यात्रा शुरू हो गई है। देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे है। जिसे देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने  31 मई तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी है। इसके बाद से जिन तीर्थ यात्रियों ने ऑन लाइन पंजीकरण कराया है, वही फिलहाल यात्रा पर जा सकते हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कहा है कि, चारो धामों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए ऑफ लाइन पंजीकरण को 31 मई तक बंद कर दिया गया है।  अब सिर्फ वही लोग यात्रा कर पाएंगे, जिन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। ऐसे में ऑफ लाइन पंजीकरण का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं को अपने रजिस्ट्रेशन के लिए अगले आदेश तक इंतजार करना होगा।

सरकार ने देहरादून और हरिद्वार जिलों में पंजीकरण कैंप बनाए हुए हैं. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु लगातार आ रहे हैं। वह इन कैंपों में काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। पहले 19 मई को ऑफलाइन पंजीकरण दोबारा शुरू करने की बात कही गई थी, लेकिन अब 31 मई तक के लिए ऑफ लाइन पंजीकरण बंद होने से यहां आए श्रद्धालुओ को मायूसी का सामना करना पड़ रहा है। दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को अगले दस दिन तक पंजीकरण का इंतजार करना पड़ेगा।

Related posts

इन iPhone में मिलेगा iOS 18? यहां देखें इसकी पूरी लिस्ट

bbc_live

Aaj Ka Rashifal: मिथुन को मानसिक तनाव तो तुला की हो सकती है लड़ाई, राशिफल से जानें कैसा बीतेगा बुधवार

bbc_live

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की संदिग्ध मौतों पर केंद्र सरकार ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!