18.6 C
New York
September 28, 2024
BBC LIVE
राज्य

झीरम में शहीद हुए कांग्रेस नेताओं को मैनपुर में दी गई श्रद्धाजंली

० हमर मैनपुर चौक में ब्लाक कांग्रेस द्वारा श्रध्दांजली सभा का आयोजन

० शहीद हुए कांग्रेस नेताओं के तस्वीर पर पुष्पांजली व मोमबत्ती जलाकर दी गई श्रध्दांजली

गरियाबंद। तहसील मुख्यालय नगर के हमर मैनपुर चौक में ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा आज झीरम घाटी में 25 मई 2013 को हुए नक्सली हमले में शहीद नेताओं और जवानों को नमन करते हुए उन्हें विनम्र श्रध्दांजली अर्पित की गई, कांग्रेस द्वारा श्रद्धांजली सभा का आयोजन कर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, महेन्द्र कर्मा, दिनेश पटेल, उदय मुदलियार सहित झीरम घाटी हमले मे शहीद हुए सभी कांग्रेस नेताओं,शहीद जवानों को याद करते हुए दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित की गई, इस दौरान मोमबत्ती जलाई गई और पुरे नगर सहित क्षेत्रभर से पहुंचे कांग्रेस नेताओं व कार्यक्रर्ताओं ने पुष्पाजंली अर्पित कर श्रध्दांजली दिया ।

आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लाक कांग्रेस मैनपुर अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने कहा कि झीरम हमले में शहीद हुए कांग्रेस के नेताओं केे योगदान को कभी नही भुलाया जा सकता ।श्री ध्रुव ने कहा हमारे कांग्रेस नेताओं का बलिदान व्यर्थ नहीं जाऐगा हम सरकार से पूरजोर मांग करते हैं कि झीरम घाटी के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करते हैं ,

ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री गेंदु यादव ने शहीदों को श्रध्दांजली अर्पित करते हुए कहा कि उनकी शहादत व्यर्थ नही जायेगी, झीरम की शहादत को भुल पाना असभंव है कांग्रेस पार्टी ने इस हमले में अपने कई बड़े नेताओं को खो दिये है, आज हम इन शहीद नेताओं के बताए रास्तों पर चलकर कांग्रेस को और अधिक मजबुत करने की जरूरत है।

आदिवासी कांग्रेस के गरियाबंद जिला अध्यक्ष खेदु नेगी ने कहा कि छत्तीसगढ प्रदेश में कांग्रेस के कई नेता आज के दिन शहीद हो गए थे उनकी शहादत को याद करने यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हेमसिग नेगी,नीरज ठाकुर,सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर, कांग्रेस के पूर्व जिला महामंत्री गुलाम मेमन ने कहा कि आज हम सब को संकल्प लेने की जरूरत है कि कांग्रेस के शहीद हुए नेताओं के बताए रास्तों पर चलकर संगठन को और अधिक मजबूत करेंगे, यही उनके प्रति सच्ची श्रध्दाजंली होगी।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लाक कांग्रेस मैनपुर अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री गेंदु यादव आदिवासी कांग्रेस के गरियाबंद जिला अध्यक्ष खेदू नेगी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीरज ठाकुर,हेमसिंह नेगी,टीकम कपिल,युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहन नागेश, महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका कपील, पूर्व जिला महामंत्री गुलाम मेमन,युवा कांग्रेस नेता तनवीर राजपुत, जनपद सदस्य चंदा बारले, खेलन साहू,नीरा कपिल,सोनू यादव,विरेन्द्र श्रीवास्तव, अशोक दुबे,लिकेश यादव,पारेश्वर नेगी,सांतू यादव,थानु पटेल,गज्जू यादव,तीव सोनी,मनीष पटेल, रामसिंह नागेश,आरीफ मेमन, इम्तियाज मेमन,हरिश्चंद्र नेगी,पवन पटेल, हरचंद ध्रुव,अफजल खान, बृजलाल सोनवानी, डोमार साहू सहित बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता नगरवासी शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस महामंत्री गेंदु यादव ने किया एवं आभार प्रदर्शन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने किया।

Related posts

मौसम विभाग ने रायपुर,दुर्ग और बिलासपुर में दी भारी बारिश की चेतावनी,बारिश की वजह से बस्तर में स्कूलों की छुट्टी

bbc_live

IPS सुनील शर्मा को मिली नई जिम्मेदारी, बनाए गए राज्यपाल के एडीसी, देखें आर्डर

bbc_live

Bangladesh: शपथ के बाद बोले यूनुस- अल्पसंख्यकों की सुरक्षा प्राथमिकता; अंतरिम सरकार में शामिल चेहरों को जानिए

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!