10.8 C
New York
November 21, 2024
BBC LIVE
राष्ट्रीय

राजधानी दिल्ली में गर्मी के तपन से मिलेगी राहत, चलेगी धूल भरी आंधी,बारिश को लेकर भी आया अपडेट

नई दिल्‍ली। देश की राष्‍ट्रीय राजधानी और एनसीआर में नौतपा के दौरान गर्मी का सितम जारी है। बीते दिन यहां अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्‍यूनतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, सापेक्षिक आर्द्रता 36 दर्ज की गई है।

आईएमडी के अनुसार, आज (शुक्रवार) और कल (शनि‍वार) को धूलभरी आंधी या सामान्‍य आंधी चलने की संभावना है। वहीं, आज न्‍यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं, 2 जून को आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है।

बिहार के इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने बिहार में राजधानी पटना समेत कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। पटना समेत जहानाबाद, गया, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही यहां 30-40 किमी प्रतिघंटा की गति से हवा चलेगी। वहीं, मेघ गर्जन व हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, नवादा, जमुई, भागलपुर, अररिया, किशनगंज में तेज हवा के साथ आंधी-बारिश को लेकर अलर्ट जारी की गई है।

यूपी में अगले पांच दिन बूंदाबांदी की संभावना
वहीं, उत्‍तर प्रदेश में आज से तापमान में गिरावट होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आने वाली पुरवा हवा सक्रिय हो चुकी है, जिसके चलते तापमान में कमी की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम विज्ञानी अतुल कुमार के अनुसार, यूपी में शुक्रवार से अगले पांच दिनों तक बार‍िश का मौसम बना रहेगा। इस बीच कहींं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है और बीच में एक-दो दिन नहीं भी होने की संभावना है।

Related posts

NASA का अलर्ट, धरती पर आएगा ‘भूकंप-तूफान’, आज 25000 मील की रफ्तार से टकराएगा 720 फुट का Asteroid

bbc_live

पेट्रोल के दामों में जोरदार बदलाव, डीजल ने कर दिया कमाल! जानिए Rate

bbc_live

क्लासिकल सिंगर प्रभा अत्रे का निधन: दिल का दौरा पड़ने से 92 साल की सिंगर की पुणे में मौत, मुंबई के कार्यक्रम में शामिल होने वाली थीं

bbcliveadmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!