BBC LIVE
राष्ट्रीय

Aaj Ka Panchang: पंचांग से जानें शनिवार के शुभ-अशुभ मुहूर्त

Aaj Ka Panchang: आज शनिवार, 1 जून 2024 है. पंचांग का अध्ययन करके हम तिथियों, वारों, नक्षत्रों और योगों जैसी ज्योतिषीय जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं. ये जानकारियां हमें शुभ और अशुभ मुहूर्तों का पता लगाने में मदद करती हैं, जिससे हम अपने दैनिक कार्यों की योजना बना सकते हैं.

आइए ज्योतिष गणना के अनुसार देखें आज का विस्तृत पंचांग कैसा है:

तिथि (Tithi): ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष नवमी तिथि प्रातःकाल 7:25 बजे तक रहेगी. पंचांग में तिथियों का निर्धारण सूर्योदय के आधार पर होता है. इसलिए आज सूर्योदय के बाद दशमी तिथि लग जाएगी.

वार (Vaar): शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित होता है. इस दिन शनिदेव की पूजा करने से अशुभ प्रभावों से रक्षा होती है और कार्यों में सफलता मिलती है.

नक्षत्र (Nakshatra): आज का नक्षत्र उत्तरा भाद्रपद है. यह नक्षत्र सर्पदंश से रक्षा करने वाला माना जाता है. इस नक्षत्र के देवता अहिर्बुध्न्य हैं. इस नक्षत्र में यात्रा, अध्ययन और दान जैसे कार्य शुभ माने जाते हैं. रात 3:18 बजे के बाद नक्षत्र बदल जाएगा.

योग (Yoga): आज प्रीति योग प्रातःकाल 3:11 बजे तक रहेगा. यह योग प्रेम, सौहार्द और मित्रता को बढ़ाने वाला माना जाता है. इस योग में किए गए कार्य सफल होते हैं.

करण (Karan): आज बालव करण है. करण का संबंध चंद्र और सूर्य की सापेक्षिक स्थिति से होता है और हिन्दू धर्म में दैनिक कार्यों के लिए शुभ और अशुभ समय निर्धारित करने में इसका महत्व होता है. बालव करण में कोई भी नया कार्य प्रारंभ नहीं करना चाहिए.

शुभ मुहूर्त 

अभिजीत मुहूर्त: दिन का सबसे शुभ मुहूर्त माना जाता है. आज का अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:55 बजे से दोपहर 12:47 बजे तक रहेगा. इस दौरान किए गए शुभ कार्य और मांगलिक कार्य सफल होते हैं.

अमृत काल: सुबह 6:02 बजे से सुबह 7:56 बजे तक का समय अमृत काल होता है. इस दौरान किए गए कार्य आरोग्यप्रदायक होते हैं और रोगों से निवारण मिलता है.

गोधूलि मुहूर्त: शाम 6:42 बजे से शाम 7:08 बजे तक गोधूलि मुहूर्त होता है. इस समय गाय की पूजा, गोसेवा और दान करने का विशेष महत्व होता है.

अशुभ समय 

राहुकाल: राहुकाल के दौरान कोई भी शुभ कार्य करने से बचना चाहिए. आज का राहुकाल सुबह 8:51 बजे से 10:35 बजे तक रहेगा. इस दौरान यात्रा, लेन-देन और नए कार्य करने से बचना चाहिए.

ग्रह गोचर (Grah Gochar): आज मंगल ग्रह दोपहर 3:38 बजे मेष राशि में प्रवेश करेगा. ज्योतिष में ग्रहों के गोचर का प्रभाव राशियों पर पड़ता है. मंगल ग्रह को साहस और पराक्रम का कारक माना जाता है. मेष राशि में गोचर करने से राशियों पर इसका कैसा प्रभाव पड़ेगा, इसका पता लगाने के लिए आप किसी ज्योतिषाचार्य से सलाह ले सकते हैं.

सूर्योदय और सूर्यास्त (Sunrise and Sunset): सूर्योदय आज सुबह 5 बजकर 23 मिनट पर होगा और सूर्यास्त शाम 7 बजकर 14 मिनट पर होगा.

चंद्रमा राशि (Moon Sign): आज पूरा दिन चंद्रमा मीन राशि में रहेगा.

अन्य: आज विक्रम संवत् 2080 चल रहा है.

Related posts

चुनाव परिणाम से हम निराश जरूर है लेकिन हताश नहीं, जनता का जनादेश हमें स्वीकार है : सुशील आनंद शुक्ला

bbc_live

Aaj Ka Rashifal : मेष, कर्क,मकर, मीन वालों के लिए शाम तक का समय शुभ, तुला, कुंभ राशि को कष्ट संभव, गणेश जी को करें प्रणाम

bbc_live

Aaj Ka Rashifal : मेष समेत इन राशियों के जातकों की होगी चांदी, तगड़ी कमाई के हैं योग! पढ़ें आज का राशिफल

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!