8.3 C
New York
November 21, 2024
BBC LIVE
राष्ट्रीय

पीएम मोदी ने ग्रैमी अवार्ड जीतने वाले भारतीय संगीतकारों को दी बधाई, कहा- भारत को गर्व है!

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के लॉस एंजेलिस में ग्रैम अवार्ड जीतने वाले भारतीय कलाकारों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने सोशल एक्स पर लिखा कि, जाकिर हुसैन, राकेश चौरसिया, शंकर महादेवन, सेल्वगणेश वी और गणेश राजगोपालन को ग्रैमी में अभूतपूर्व सफलता के लिए बधाई दी। आपकी असाधारण प्रतिभा और संगीत के प्रति समर्पण ने दुनिया भर में दिल जीत लिया है। भारत को गर्व है! ये उपलब्धियां आपके द्वारा की जा रही कड़ी मेहनत का प्रमाण हैं। यह नई पीढ़ी के कलाकारों को बड़े सपने देखने और संगीत में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए भी प्रेरित करेगी।

शंकर महादेवन और जाकिर हुसैन को ‘दिस मोमेंट’ के लिए सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत एल्बम का खिताब दिया है। ग्रैमीज ने इसकी जानकारी अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट साझा कर लिखा कि, ‘सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत एल्बम विजेता को बधाई, ‘दिस मोमेंट्स’ शक्ति। this moments वहीं केज ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘शक्ति ने ग्रैमी जीता। इस एल्बम के माध्यम से 4 शानदार भारतीय संगीतकारों ने ग्रैमी पुरस्कार जीते!! बस कमाल। भारत हर दिशा में चमक रहा है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘शंकर महादेवन, सेल्वगणेश विनायकराम, गणेश राजगोपालन, उस्ताद जाखिर हुसैन और उस्ताद जाखिर हुसैन ने उत्कृष्ट बांसुरी वादक राकेश चौरसिया के साथ दूसरा ग्रैमी जीता। शानदार, भारत ने ग्रैमी जीता।’

Related posts

5 घंटे में 200 मिमी बारिश से मुंबई जलमग्न, 4 लोगों की मौत

bbc_live

पढ़ें आज का राशिफल : रविवार को बन रहा बेहद अशुभ योग, इन राशियों को बरतनी होगी सावधानी

bbc_live

‘भारत में सबसे भ्रष्ट है असम सरकार और यहां के CM’ Rahul Gandhi ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के मंच से असम सरकार पर लगाए बड़े आरोप

bbcliveadmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!