23.1 C
New York
July 1, 2024
BBC LIVE
मनोरंजन

फिल्म शूटिंग स्टूडियो के मालिक रामोजी राव का निधन

मनोरंजन जगत से सुबह-सुबह एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है। ईनाडु और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का निधन हो गया है। वह 87 वर्ष के थे। रामोजी राव को तबियत खराब होने की वजह से शुक्रवार को हैदराबाद के स्टार अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हालांकि इलाज के दौरान शनिवार सुबह 3.45 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

रामोजी राव के निधन पर पीएम मोदी ने भी शोक जताया है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है कि ‘श्री रामोजी राव गारू का निधन अत्यंत दुःखद है। वह एक दूरदर्शी व्यक्ति थे, जिन्होंने भारतीय मीडिया में क्रांति ला दी। उनके समृद्ध योगदान ने पत्रकारिता और फिल्म जगत पर अमिट छाप छोड़ी है। अपने उल्लेखनीय प्रयासों से उन्होंने मीडिया और मनोरंजन जगत में नवाचार और उत्कृष्टता के नये मानक स्थापित किये। रामोजी राव गारू भारत के विकास को लेकर बेहद भावुक थे। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनके साथ बातचीत करने और उनकी बुद्धिमत्ता से लाभ उठाने के कई अवसर मिले। इस कठिन समय में उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’

Related posts

तृप्ति डिमरी ने किया खूबसूरत रैंप वॉक: लंबे समय बाद दिखीं जैकलीन, श्रद्धा कपूर-माहिरा शर्मा समेत कई एक्ट्रेसेस नजर आईं

bbcliveadmin

शरीर के लिए बेहद जरूरी है कार्बोहाइड्रेट, जानिए कितना खाएं रोजाना

bbc_live

22 जनवरी को हुआ था प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम…प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद नाराज दिखे अरुण गोविल

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!