1 C
New York
February 9, 2025
BBC LIVE
राज्य

बाइक में ट्रिपल सवारी घूमना पड़ा महंगा,तीन दोस्तों की गाडी अनियंत्रित होकर जंगल में घुसी,मौके पर ही मौत

रायगढ़ । जिले में बाइक सवार 3 दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार में होने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर हो गई। तीनों युवकों की गिरने से मौके पर ही जान चली गई। रोड किनारे जंगल में तीनों की लाश मिली है। घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक तीनों युवक 20 से 25 साल के हैं। बीती रात ओडिशा के कनकतुरा से महपल्ली लौट रहे थे। इसी बीच देर रात बाइक सवार सकरभोगा रोड पर अनियंत्रित होकर सड़क के बाहर गिर गए। सुबह इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी तो चक्रधर नगर पुलिस को सूचना दी।

बताया जा रहा है कि इसमें 2 युवक सारंगढ़ और एक लैलूंगा का रहने वाला था। इनके नाम उमेश, संजय पटेल और टिकेंद्र है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवक महापल्ली स्थित इंड सेनर्जी लिमिटेड फैक्ट्री के कैंटीन कर्मचारी थे। चक्रधर नगर थाना में पदस्थ एसआई जीएल साहू ने बताया कि रात की घटना है। अनियंत्रित होकर बाइक पेड़ से टकराई होगी। सुबह मामले की जानकारी मिलने के बाद एंबुलेंस से तीनों शव को जिला अस्पताल लाया गया है। जहां पोस्टमॉर्टम के लिए मर्च्यूरी रूम में रखा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related posts

पुरे छत्तीसगढ़ में पड़ रही है कड़ाके की ठंड, बदलेगा मौसम का मिजाज,चक्रवात के असर से कुछ क्षेत्रों में बादल छाने की संभावना

bbc_live

Aaj Ka Rashifal: शुक्र देव की कृपा से इन राशियों का दिन रहेगा खास, कारोबार में फायदा और घूमने का बनेगा प्लान

bbc_live

CG : इस वजह से हुई बड़ी कार्रवाई…BMO कोष अधिकारी समेत 11 पर FIR दर्ज

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!