8.3 C
New York
November 21, 2024
BBC LIVE
राज्य

कलेक्टर दीपक अग्रवाल पहुचे विधायक जनक ध्रुव के साथ पैरी उदगम भाठीगढ पहाडी, कहा – जल्द पर्यटन स्थल के रूप में विकास कार्य होगा प्रारंभ

० आदिवासी बालक आश्रम में घटिया निर्माण को देखकर कलेक्टर ने जताई नराजगी

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के कलेक्टर दीपक अग्रवाल शनिवार को मैनपुर पहुचे इस दौरान बिन्द्रानवागढ विधायक जनक ध्रुव के साथ क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक एंव पर्यटन स्थल पैरी उदगम पहाड़ी पहुचे जंहा कलेक्टर ने पहाड़ी क्षेत्र का पैदल निरीक्षण कर कहा कि यह बहुत मनोरम और सुन्दर स्थल है यहा पहुचने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए ठहरने, पहाड़ी के नीचे गार्डन , पेयजल, सीढियों का जीर्णोधार के साथ रेलिंग व अन्य मूलभूत सुविधा जल्द उपलब्ध कराई जायेगी कलेक्टर ने विधायक एंव क्षेत्र के ग्रामीणों से इस सबंध में चर्चा किया, इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि बिन्द्रानवागढ विधायक जनक धुव्र के पहल से पैरी उदगम स्थल को पर्यटन स्थल का दर्जा मिलने से क्षेत्र के लोगो में भारी उत्साह है और यहा पहुचने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए सभी जरूरी सुविधाए जल्द उपलब्ध कराने की मांग कलेक्टर से किया है, बताया गया कि पिछले दिनों पर्यटन विभाग का टीम पैरी उदगम का निरीक्षण कर और पुरी योजना बनाकर फाईल भेज चुकी है लेकिन क्षेत्र के ग्रामीणों कें मंशानुसार यहा विकास कार्य कराया जायेगा जिससे लोगो को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सकें।

आदिवासी बालक आश्रम निरीक्षण के दौरान घटिया निर्माण को देख कलेक्टर ने जताई नराजगी

भाठीगढ स्थित आदिवासी बालक आश्रम बडेगोबरा का कलेक्टर दीपक अग्रवाल एंव विधायक जनक धुव्र ने संयुक्त रूप से अचानक निरीक्षण किया इस दौरान यहा अध्यनरत छात्रों से कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने मुलाकात किया छात्रों से कलेक्टर ने कई सवाल पुछे कई छात्रों ने सवालों का जवाब बहुत बेहतर ढंग से दिया जिससे कलेक्टर ने छात्र छात्राओं को शाबासी दिया और पुरे मन लगाकर पढाई करने को कहा है साथ ही छात्रों के लिए ज्ञानवर्धक पुस्तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है, आश्रम निरीक्षण के दौरान भोजन बनाने वाले कक्ष का निरीक्षण किया और तत्काल साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश ने दिया है.

इस दौरान आश्रम में अधुरे निर्माण कार्य के सबंध में ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि यह आश्रम भवन का निर्माण लगभग 15 वर्ष पहले किया गया है लेकिन भवन का आधे हिस्सा का निर्माण पिछले दो वर्ष पूर्व किया गया है भवन निर्माण बेहद घटिया तरीके से किया गया है, जगह जगह से भवन में दरारे आ गई है साथ ही प्लोरिंग अभी से टुट फुट गया है दरवाजे खिडकी टुट फुट गया है कलेक्टर ने भवन का निरीक्षण कर जमकर नराजगी जताया और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तत्काल मरम्मत कराने का निर्देश दिया है, अधीक्षक ने बताया कि आश्रम में पानी की भारी किल्लत है छात्रों के पीने के पानी के लिए दुर से लाना पडता है जिसके जल्द समाधान करने की बात कही गई है। इस मौके पर प्रमुख रूप से एसडीएम मैनपुर डॉ तुलसीदास मरकाम, हेमसिंह नेगी, रामकृष्ण धुव्र, गेंदु यादव, अंजली खलखो, भुनेश्वर सिन्हा, दामोदर नेगी सहित क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित थे ।

Related posts

हत्या या आत्महत्या! रायपुर के होटल में मिली युवती की लाश, कमरे में ये सामान देख पुलिस हुई हैरान

bbc_live

CG News: सीएम साय के निर्देश पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, अंतरराज्यीय गांजा तस्करों के बड़े रैकेट का किया भंडाफोड़

bbc_live

पूर्व IPS अधिकारी किरण बेदी बनाई गई पंजाब की राज्यपाल

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!