रायपुर। बिलासपुर रेल मंडल में अवैध वेंडर ने ट्रेन में पैंट्रीकार मैनेजर पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। पूरी घटना बिलासपुर-कटनी मार्ग के चंदिया रोड के पास की है। दोनों के बीच किसी बायत को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद आरोपी ने गुस्से में आकर ये कदम उठा लिया। इस पूरे मामले की सूचना पेंट्रीकार संचालक की तरफ से आरपीएफ के अधिकारियों को दे दी गई है। गौरतलब है कि, अवैध वेंडर्स की गुंडागर्दी के इस रूट पर सुनाई और दिखाई देते है। आरोप है कि इस रूट में आरपीएफ की साठ-गाठ भी अवैध वेंडर्स की रहती है। उनसे लेन-देन के मामले में आरपीएफ ने पहले भी कार्रवाई की है। ये पूरा मामला 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस में मंगलवार का है।
ट्रेनों में नहीं थम रही अवैध वेंडिंग
बता दें कि, ट्रेनों में अवैध वेंडिंग के के मामले थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसा मामला पहले भी सामने आ चुका है। कुछ दिनों पहले भी दुर्ग रेलवे स्टेशन में अवैध वेंडर के हमले करने का मामला सामने आया था। ये हमला रेलवे के कमर्शियल स्टॉफ पर किया गया था।