रायपुर। पीएमएलए स्पेशल कोर्ट ने कोल लेवी घोटाला केस में शिवशंकर नाग , लक्ष्मीकांत तिवारी , संदीप नायक और निखिल चंद्राकर को 9 दिन की रिमांड पर एसीबी को सौंप दिया है। इस दौरान आरोपियों के वकील दिन में एक बार मिल सकेंगें और आरोपी अपनी दवाइयाँ आदि ले सकेंगें। इनमें से नाग ,निलंबित उप संचालक खनिज, लक्ष्मी कांत तिवारी और निखिल चंद्राकर ,घोटाले के किंग पिन सूर्यकांत तिवारी का मुंहबोला चाचा,ड्राइवर है।
गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ में हुए 540 करोड़ रूपये के कोयला घोटाले की जांच में ईडी ने बड़े खुलासे किये थे। कोल परिवहन में 540 करोड़ रूपये की लेवी के मामले में पूर्व सीएम की उप सचिव सौम्या चैरसिया, निलंबित आईएएस रानू साहू, समीर विश्नाई सहित इस खेल के मास्टर माइंड सूर्यकांत तिवारी जेल में है।