० गरियाबंद वन विभाग के एसडीओ मनोज चंद्राकर ने बताया गरियाबंद जिले में इस अभियान को लेकर लोगों में भारी उत्साह
गरियाबंद। एक पेड मां के नाम अभियान के तहत गरियाबंद जिले में दो लाख से ज्यादा पौधें का वितरण किया जा रहा है, वन विभाग द्वारा लगातार गांव गांव स्टाल लगाकर पौधा वितरण कर लोगो को पौधोरापण करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है,वन विभाग गरियाबंद के एसडीओ मनोज चन्द्राकर के नेतृत्व में लगातार पौधा वितरण कार्य जारी है, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर एक पेड मां के नाम अभियान का शुभारंभ किया गया है इसके तहत प्रत्येक व्यक्ति को इस अभियान में जोड़कर एक पौधा अपने मां के नाम पर रोपित कर उनका देखभाल करने संदेश दिया जा रहा है, गरियाबंद वनमंडल अंतर्गत वन विभाग द्वारा ग्रामीणों व नागरिकों को फलदार छायादार अनेक प्रकार के पौधो को तैयार कर बकायदा गांव गांव तक लोगो को उपलब्ध भी कराया जा रहा है। साप्ताहिक बाजार, हाट् बाजार एंव अनेक शासकीय कार्यक्रमो में लगातार पौधा का वितरण वन विभाग द्वारा किया जा रहा है,
इस कार्यक्रम में वन विभाग गरियाबंद के एसडीओं मनोज चन्द्राकर एंव राजेन्द्र सोरी एंव वन परिक्षेत्र अधिकारी धवलपुर कामता मरकाम, मैनपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी छबीलाल धुव्र, नवागढ वन परिक्षेत्र अधिकारी भुखन सोरी, कमल नेताम, उत्तम साहू, कमलेश धु्रव, उधोराम धु्रव एंव वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे।
वन विभाग के एसडीओ मनोज चन्द्राकर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर एक पेड मां के नाम अभियान को लेकर गरियाबंद वनमंडल द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को पौधा वितरण किया जा रहा है श्री चन्द्राकर ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए वृक्षारोपण बेहद जरूरी है इसलिए आज के परिस्थितियों को देखते हुए वृक्षारोपण के लिए प्रत्येक लोगों को सामने आने की जरूरत है साथ ही पौधे लगाकर उसकी सुरक्षा की भी जिम्मेदारी की जरूरत है उन्होने कहा कि वृक्ष लगाकर इस अभियान में जुडकर प्रत्येक नागरिक अपनी महती भूमिका निभा रहा है और लोगो में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।