( रिपोर्टर राकेश खरे ) बिलासपुर में यातायात व्यवस्था को बाधित करने वाले गैरेज संचालकों पर यातायात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा-निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में यह सख्त कदम उठाया गया।
अमेरी चौक के पास गौरव पथ रोड पर स्थित A to Z मल्टी ब्रांड और रॉयल मोटर कार सर्विस गैरेज द्वारा कार वॉश, डेंटिंग-पेंटिंग और सर्विसिंग के नाम पर अपने गैरेज के सामने कई बंद व पुरानी गाड़ियों को अव्यवस्थित तरीके से खड़ा कर दिया गया था। इससे पूरे मार्ग पर भारी यातायात दबाव और अव्यवस्था फैल गई थी।

पुलिस द्वारा पहले भी इन्हें कई बार समझाइस दी गई थी, लेकिन गैरेज संचालक बार-बार चेतावनी के बावजूद नियमों की अनदेखी कर रहे थे। आखिरकार, यातायात पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने क्रेन की मदद से सड़क पर खड़ी गाड़ियों को हटवाया और जप्ती की कार्रवाई की।
गैरेज संचालकों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने गैरेज के सामने नो पार्किंग बोर्ड लगाएं और यातायात नियमों की धाराओं के साथ जुर्माने की राशि भी स्पष्ट रूप से दर्शाएं।
इसके साथ ही पूरे शहर के गैरेज, सेकंड हैंड वाहन विक्रेता और दोपहिया-तीनपहिया मरम्मत करने वालों को चेतावनी दी गई है कि सड़क मार्ग पर किसी भी हाल में वाहन न खड़ा करें।
यातायात व्यवस्था को सुरक्षित, सुगम और सुचारु बनाए रखने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। सभी व्यावसायिक संचालकों से अपील की गई है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और अपने व्यवसाय का संचालन जिम्मेदारी से करें।
