BBC LIVE
BBC LIVEtop newsछत्तीसगढ़धमतरी

धमतरी में मुर्गाखोर तेंदुए का आतंक: घरों में घुसकर अबतक चट कर गया 150 मुर्गे-मुर्गियां, लोगों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल

धमतरी। धमतरी में एक मादा तेंदुआ अपने शावकों के साथ घुसकर अपने शिकार पर हमला बोल दिया। इस दौरान तेंदुए ने करीब 150 से अधिक मुर्गी-मुर्गा को अपना शिकार बनाया। ये पूरा मामला धमतरी जिले के घनघोर वन क्षेत्र से सटे गांव घठूला का है।

तेंदुए से ग्रामीणों में डर

इसके साथ ही पास ही स्थित ग्राम पाइक भाटा में भी तेंदुए ने एक बकरी को अपना शिकार बना लिया। लगातार आदमखोर तेंदुए छोटे बच्चों के साथ ही आस-पास रहने वाले जानवरों को शिकार बना रहा है। घनघोर जंगल और पहाड़ होने के कारण लगातार आसपास के जंगलों में घूम रहे तेंदुए से ग्रामीणों में डर का माहौल है। आदमखोर तेंदुआ जंगलों से बाहर निकल कर अब सीधे आसपास के गांव में दस्तक दे रहा है।

आसपास के क्षेत्र में भी तेंदुआ द्वारा कई बार हमला किया जा चुका

ये तेंदुआ स्थानीय लोगों को अपना शिकार बनाकर अपनी भूख मिटा रहा है। लगातार आसपास के क्षेत्र में भी तेंदुआ द्वारा कई बार हमला किया जा चुका है। इस हमले में दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। क्षेत्र के ग्रामीण इस तरह के तेंदुआ के आतंक से बहुत ज्यादा परेशान हो चुके हैं। लोग अपने घरों में ही डर के कारण रहने को मजबूर हो गए। गांव में रहने वाले ग्रामीणों के मन में यह डर है कि कहीं वह अपने घर से बाहर निकलेंगे तो तेंदुआ उन्हें अपना शिकार न बना ले।

सावधानी पूर्वक रहने की अपील की

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर वन विभाग की टीम के साथ मनोज विश्वकर्मा एसडीओ भी पहुंचे। उन्होंने यह भी कहा कि आसपास का इलाका घनघोर जंगल होने के कारण ऐसे हिंसक जानवरों हमले की आशंका है। ग्रामीणों से वन विभाग की टीम ने सावधानी पूर्वक रहने की अपील की।

Related posts

इस खूबसूरत अभिनेत्री के चक्कर में तीन आईपीएस अधिकारी सस्पेंड…जानिए पूरा मामला

bbc_live

PETROL DIESEL PRICE : पेट्रोल-डीजल की कीमत में गिरावट…जानें क्या है आपके शहर का रेट?

bbc_live

CM साय का दो दिवसीय रायगढ़ दौरा : 39वें चक्रधर समारोह का शुभारंभ कर विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल, शेड्यूल हुआ जारी

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!