दिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

जानें हैरान करने वाली कहानी : देश का ऐसा मंदिर, जहां मुस्लिम परिवार पुजारी, 13 पीढ़ियों से कर रहे मां दुर्गा की सेवा

जोधपुर। देशभर में नवरात्रि शुरू होने को है। माता के भक्त मां की भक्ति में लीन होकर उनकी आराधना में डूब जायेंगे। पीएम मोदी खुद माता के बहुत बड़े भक्त माने जाते हैं। दशकों से वे नवरात्रि पर केवल नींबू पानी पीकर 9दिन का कठोर उपवास रखते हैं। देवी दुर्गा को समर्पित कई प्राचीन मंदिर स्थित हैं, जिनका रहस्य और इतिहास लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। आज हम आपको माता दुर्गा को समर्पित एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानने के बाद आपको हैरानी जरूर होगी।

दरअसल, जोधपुर में मां दुर्गा का एक ऐसा मंदिर स्थित है, जिसके पुजारी मुस्लिम परिवार से आते हैं। धर्म और जाति की बेड़ी को तोड़कर 13 पीढ़ियों से जलालुद्दीन खां का परिवार माता दुर्गा की सेवा कर रहा है। अब हम आपको बताते है कि आखिर जलालुद्दीन खां के पूर्वजों के साथ ऐसा क्या हुआ था, जो वो माता रानी के भक्त बन गए।

यहां मुस्लिम परिवार कर रहा 13 पीढ़ियों से माता की सेवा

राजस्थान के जोधपुर जिले के भोपालगढ़ क्षेत्र में एक छोटा-सा गांव है, जिसका नाम बागोरिया है। बागोरिया गांव की ऊंची पहाड़ियों पर मां दुर्गा का एक प्राचीन मंदिर स्थित है। माता दुर्गा के इस मंदिर की सेवा पीढ़ी-दर-पीढ़ी मुस्लिम परिवार कर रहा है। इस समय मां दुर्गा के इस मंदिर में जलालुद्दीन खां पुजारी हैं। हजारों की संख्या में रोजाना माता के दर्शन करने के लिए लोग यहां आते हैं। खासतौर पर नवरात्रि के दौरान बड़ी सख्यां में भक्तों की भीड़ देखने को मिलती है।

पूजा-पाठ के साथ रखते हैं व्रत, मंदिर परिसर में ही रहते हैं

कहा जाता है कि परिवार का जो भी सदस्य पुजारी बनता है, वो नमाज नहीं पढ़ता है। बल्कि पूजा-पाठ करने के साथ व्रत रखते हैं। लेकिन इसको लेकर कोई सख्त नियम नहीं हैं। नवरात्रि के दौरान मुस्लिम पुजारी हवन आदि कार्य भी करवाते हैं। इसके अलावा मंदिर परिसर में ही रहते हैं।

सैकड़ों साल पहले हुआ था ये चमत्कार

न्यूज 24 में की खबर के अनुसार, मंदिर के पुजारी जलालुद्दीन खान का कहना है कि सैंकड़ों साल पहले उनके पूर्वज यहां आकर बसे थे, क्योंकि उनके सिंध प्रांत में भारी अकाल पड़ रहा था। उस समय उनके पूर्वज ऊंटों के काफिले को लेकर मालवा जा रहे थे। लेकिन इसी बीच कुछ ऊंट रास्ते में बीमार हो गए, जिसके कारण उन्हें यहां रुकना पड़ा।

उसी रात उनके पूर्वज के सपने में माता दुर्गा ने दर्शन दिए। माता ने उनसे कहा, ‘पास के बावड़ी में मौजूद मूर्ति से भभूत निकालकर उसे ऊंट को लगा दो। वो ठीक हो जाएंगे।’ इसके बाद जमालुद्दीन खां ने ऐसा ही किया और उनके ऊंट ठीक हो गए।

मां दुर्गा के इस चमत्कार को देखकर जमालुद्दीन खान के पूर्वज ने इसी गांव में रुकने का फैसला किया, जिसके बाद से उनका परिवार देवी मां की पूजा में लीन हो गया। तब से लेकर अब तक उनके परिवार में ये परंपरा चलती आ रही है।

Related posts

पोलैंड की धरती से पीएम का शांति संदेश, कहा- यह युग युद्ध का नहीं

bbc_live

चोरों ने ASP के घर को भी नहीं छोड़ा,एडिशनल एसपी और आर्मी के कर्नल के घर से सोने चांदी के जेवर और नगदी ले उड़े चोर

bbc_live

आज के पेट्रोल-डीजल के दाम (18 मई 2025): जानें आपके शहर में कितने हैं रेट

bbc_live

Earthquake: तेज भूकंप में भरभरा कर धराशायी हुई गगनचुंबी इमारत, छत बने स्वीमिंग पूल से पानी गिरकर सड़कों पर आया

bbc_live

तिरूपति बालाजी मंदिर के प्रसाद मे जानवरों की चर्बी, आचार्य प्रमोद ने कहा, ‘कांग्रेस की “सरकार” से और क्या “अपेक्षा” की जा सकती है’

bbc_live

वित्त मंत्री 23 जुलाई को पेश करेगी मोदी 3.0 का पहला BUDGET, मिडिल क्लास को बड़े तोहफे की उम्मीद

bbc_live

Haryana Election 2024 : भाजपा को लगा बड़ा झटका, अशोक तंवर ने थामा कांग्रेस का हाथ

bbc_live

Gold And Silver Price: फिर महंगा हो गया सोना, चांदी भी बेलगाम, जानिए

bbc_live

नवरात्रि में नए घर में होगा केजरीवाल परिवार का ‘गृह प्रवेश’

bbc_live

बड़ी खबर : कांवड़ यात्रा नेमप्लेट विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- ‘दुकानदारों को अपनी पहचान बताने की जरूरत नहीं’

bbc_live