-0.6 C
New York
February 10, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsछत्तीसगढ़धमतरी

यमुना जी को कालिया नाग के प्रदूषण से मुक्त कराया और यमुना जल को स्वच्छ किया लेकिन आज कई कालिया उत्पन्न हैं जो भारत देश की स्वच्छ नदियों को प्रदूषित कर रहे हैं

रिपोर्टर पवन साहू धमतरी

धमतरी रुद्री में श्री नरेन्द्र दीनदयाल कौशल साहू जी के शुभ संकल्प से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस श्री प्रख्यात भागवत प्रवक्ता
आचार्य श्री रामप्रताप शास्त्री जी महाराज ने श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहां की नंद उत्सव के पश्चात भी बधाइयां देने का हर्षोल्लास बना रहा तब कंस के आदेश पर पूतना नाम की राक्षसी अपने स्तनों में जहर लगाकर भगवान कृष्ण को मारने आई उसे देखकर भगवान ने नेत्र बंद कर लिए पूतना भगवान को उठाकर आकाश मार्ग में ले गई भगवान ने दूध के साथ पूतना के प्राणों को भी पी लिया और उसका उद्धार कर दिया। महाराज जी ने कथा के प्रसंग में श्री राधा जन्मोत्सव भी बड़ी धूमधाम से मनाया और शिक्षा प्रदान की की बेटा बेटी में भेद नहीं समझना चाहिए एक समान दृष्टि रखना चाहिए शहनाई उसी के घर बजती है जिसके यहां बेटी का जन्म होता है।
प्रसंग को आगे बढ़ाते हुए श्री शास्त्री जी ने बताया कि भगवान ने अघासुर बकासुर धनु का सुर आदि कई राक्षसों का उद्धार किया माखन चोरी लीला का समाज को संदेश दिया कि पहले अपने परिवार को पुष्ट करें फिर विक्रय करें। चीर हरण लीला के अंतर्गत प्रभु ने समझाया कि जलाशय में कभी भी निर्वस्त्र होकर स्नान ना करें ऐसा करने से जल के देवता वरुण देव का अपमान होता है।

यमुना जी को कालिया नाग के प्रदूषण से मुक्त कराया और यमुना जल को स्वच्छ किया लेकिन आज कई कालिया उत्पन्न हैं जो भारत देश की स्वच्छ नदियों को प्रदूषित कर रहे हैं आज हमारे देश की नदियां प्रदूषित हो गई हैं समाज को एकजुट होकर नदियों को प्रदूषण से मुक्त कराना चाहिए जिससे वह पहले की भांति स्वस्थ हो जाएं। गोवर्धन पर्वत पूजा करवाई श्री कृष्ण ने ब्रज वासियों से पर्वत पूजा का उद्देश्य भगवान श्री कृष्ण का यही था की प्रकृति की पूजा ही परमात्मा की सच्ची पूजा है श्री शास्त्री जी ने बताया कि भगवान कृष्ण का एक नाम वनमाली भी है क्योंकि वह प्रकृति से बहुत स्नेह करते हैं प्रकृति है तो ही संसार है श्री गिरराज महाराज को 56 भोग लगाया गया प्रसाद वितरण किया गया।
कथा श्रवण करने पहुंचे
पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा, संतोष तेजवानी, राकेश चंदवानी, राहुल चोपड़ा, नगर पंचायत अध्यक्ष हेमंत माला , डीपेंद्र साहू,लक्ष्मीनारायण साहू,गोपी सिन्हा,गगन प्रसाद सिन्हा ,हेमराज दादर ,गंभीर साहू ,ओमप्रकाश साहू, डी आर साहू ,गणेश राम साहू ,लिसेश साहू , रोहित साहू, रामकुमार साहू, भरत सोनी, शिव प्रसाद, लल्लूराम यादव, भुषण साहू, ओमप्रकाश महावर, गोपाल साहू,सुनील साहू माधवेन्द्र हिरवानी, अर्चना साहू ,माया साहू, दमयंती साहू, जागेश्वरी साहू, भुनेश्वरी, दीपेश्वरी साहू,सहित बड़ी संख्या में श्रोतागण शामिल हुए ।

Related posts

उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने बनाई गई कमेटी, सीएम साय बनाए गए अध्यक्ष

bbc_live

प्रदूषण ने बढ़ाई दिल्ली की टेंशन, AQI 500 पार; जानें 10 बड़े अपडेट

bbc_live

सीरियाई तानाशाह बशर अल-असद को क्या पीना है पसंद? परमाणु बंकर से हुआ खुलासा

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!