12.5 C
New York
April 9, 2025
Uncategorized

CG Crime : अंबिकापुर में पुलिस आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या, 7 किमी दूर गड्ढे में मिला शव, इलाके में सनसनी

अंबिकापुर। अंबिकापुर सूरजपुर के महगवां बाइपास रिंग रोड में दो मंजिला किराए में जब आरक्षक ड्यटी कर घर आया। घटना के वक्त प्रधान आरक्षक तालिब शेख सूरजपुर कोतवाली में ड्यूटी कर रहा था। देर रात करीब एक बजे जब वह घर लौटा तो बाहर का दरवाजा खुला था।
दरवाजे के बाहर खून के घसीटने के निशान नजर आने से उसके होश उड़ गए। भीतर जाकर जब वह देखा तो पत्नी और बेटी दोनों नहीं थे। किचन में काफी सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने तत्काल कोतवाली थाने में इसकी सूचना दी। देर रात मौके पर एसपी एमआर आहिरे वहां पहुंचे।

धारदार हथियार से वारकर हत्या

सुबह करीब नौ बजे पुलिस टीम ने पीढ़ा और जूर मार्ग के दोनों किनारे में पत्नी और बेटी की लाश को बरामद कर लिया है। सड़क के एक और सीपीटी गड्ढे में पत्नी की और दूसरी और के गड्ढे में बेटी की लाश पड़ी थी। दोनों की धारदार हथियार से वारकर हत्या की गई है।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम और अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घटनास्थल की जांच की जा रही है। एसपी आहिरे भी मौके पर डटे हुए हैं। इस मामले में अब पुलिस हत्या का अपराध दर्ज कर जांच कर रही है।

प्रधान आरक्षक से भी जानकारी जुटाई जा रही है। दोनों की हत्या क्यों की गई यह भी बड़ा सवाल है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्यारे जो भी थे उन्होंने पूरे मामले की रेकी की थी। उन्हें पता था कि प्रधान आरक्षक रात देर से लौटेगा। नीचे के किराए के मकान में परिवार रहता है वह बाहर गया हुआ है और सूनेपन का फायदा उठाकर उन्होंने प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी पर घर में घुसकर हमला कर उनकी हत्या कर दी।

सात किलोमीटर दूर गड्ढे में मिला शव

हत्या के बाद दोनों के शव को वहां से घसीटते हुए किसी वाहन के जरिए घटना स्थल से लगभग सात किलोमीटर दूर अलग-अलग गड्ढे में फेंका गया होगा। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ भी कर रही है। घटनास्थल जहां लाश मिली और जिस किराए के मकान में प्रधान रक्षक रहता है वहां फॉरेंसिक की टीम और डॉग स्क्वॉड को जांच के लिए बुलाया गया है।

Related posts

रायपुर दक्षिण उपचुनाव : नाम वापसी की अंतिम तिथि समाप्त, अब 30 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

bbc_live

बिलासपुर में स्वाइन फ्लू का कहर : 11वीं मौत, 9 नए मामले मिले, जानें लक्षण और बचाव के तरीके

bbc_live

आरकेसी में बोर्डिंग सिस्टम पर पालकों ने डीईओ से की शिकायत, उठाए गंभीर सवाल

bbc_live

बीएनआई व्यापार व उद्योग मेला 2025 ,10 जनवरी से , तैयारी जोरों पर।

bbc_live

Breaking नगरीय निकाय चुनाव : इस नगर निगम में कांग्रेस को बड़ा झटका, निरस्त हुआ महापौर प्रत्याशी का नामांकन,जानें क्यों हुआ निरस्त

bbc_live

बीजेपी ने बागी नेताओं पर लिया एक्शन ,27 नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए किया निष्कासित

bbc_live

Aaj Ka Panchang : क्या है आज 17 फरवरी का पंचांग, जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

bbc_live

राजधानी के पाइप फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की दो गाड़ियां मौके पर

bbc_live

bbc_live

अम्बुजा विद्यापीठ के प्राचार्य संजय कुमार पांडेय को यूनिवर्सिटी ऑफ़ सेंट्रल अमेरिका देगा डाक्टरेट की मानद उपाधि

bbc_live

Leave a Comment