19 C
New York
November 5, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

पेट्रोल की कीमत को लेकर बल्ले-बल्ले हुआ शहर,डीजल की निकली हवा!

Petrol Diesel Price: देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमत आज यानी 26 अक्टूबर को जारी कर दी गई है. सरकारी तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे इस दाम में अपडेट कर देती है. आज दिल्ली में पेट्रोल औसत कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.वहीं डीजल औसत कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है.

उत्तर प्रदेश में पेट्रोल औसत कीमत 95.08 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं डीजल औसत कीमत 88.22 रुपये प्रति लीटर है. बिहार में पेट्रोल औसत कीमत 106.18 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. यहां डीजल औसत कीमत 92.97 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

देश भर में पेट्रोल-डीजल का दाम जारी 

झारखंड में पेट्रोल औसत कीमत 98.61 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. यहां झारखंड में डीजल औसत कीमत 93.35 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. इसके अलावा महाराष्ट्र में पेट्रोल औसत कीमत 104.80 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. डीज़ल औसत कीमत 91.32 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.कमोबेश सभी राज्यों की यही स्थिति है.

कैसे तय होती है पेट्रोल-डीजल की कीमत?

बता दें कि देश भर में Dynamic Fuel System के आधार पर पेट्रोल की कीमत तय की जाती है. इस सिस्टम में कीमतों को तय करने से पहले कई चीजों का ध्यान रखा जाता है. जिसमें रुपये के मुकाबले अमेरिकी डॉलर का एक्सचेंज रेट, कच्चे तेल की लागत, वैश्विक संकट, ईंधन की बढ़ती मांग जैसे कारण शामिल हैं. केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से ईंधन की लागत पर उत्पाद शुल्क, डीलर कमीशन और वैट जोड़ने के बाद पेट्रोल की खुदरा दर तय की जाती है. यह योजना जून 2017 से देशभर में लागू है. यही वजह है कि सभी राज्यों में रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल की कीमत अपडेट की जाती है.

Related posts

रायगढ़ में चक्रधर समारोह का 9वाँ दिन : पद्मश्री अनुज शर्मा ने दी शानदार प्रस्तुति, सुरों का शमा बांध जीता दर्शकों का दिल

bbc_live

NEET UG Result 2024: घोषित हुए नीट यूजी रि-एग्जाम के नतीजे, NTA ने 813 उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड जारी किए

bbc_live

यूरोप में टीवी एक्ट्रेस Divyanka Tripathi और विवेक दहिया का 10 लाख का सामान और पासपोर्ट हुआ चोरी, पुलिस ने नहीं की मदद

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!