April 10, 2025
दिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

ये है पूरा शेड्यूल : पीएम मोदी आज महाराष्ट्र में करेंगे ताबड़तोड़ तीन रैलियां

Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां जमकर चुनाव प्रचार कर रही हैं. झारखंड की 43 विधानसभा सीटों के लिए कल यानी बुधवार को मतदान होगा. जिनके लिए सोमवार शाम को चुनाव प्रचार थम गया. इसके साथ ही एक लोकसभा सीट समेत 36 विधानसभा सीटों के लिए भी कल वोट डाले जाएंगे. यहां भी कल चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था.

महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार तेज

वहीं महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार और तेज हो गया है. इस बीच आज यानी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में ताबड़तोड़ तीन चुनावी जनसभाएं करेंगे. पीएम मोदी की इन जनसभाओं के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि इससे पहले शनिवार को भी पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में शनिवार को दो चुनावी जनसभाएं की, ये जनसभाएं नांदेड़ और अकोला में हुई. जबकि शुक्रवार को पीएम मोदी ने नाशिक और धुले में दो विशाल जनसभाओं को संबोधित किया था.

पीएम मोदी की आज महाराष्ट्र में तीन चुनावी जनसभाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के स्टार प्रचारों में से एक हैं जो न सिर्फ लोकसभा चुनाव के दौरान जमकर रैलियां करते नजर आए, बल्कि हाल ही में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान भी पीएम मोदी ने ताबड़तोड़ रैलियां की. अब पीएम मोदी महाराष्ट्र और झारखंड में भी जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. मंगलवार को पीएम मोदी महाराष्ट्र के चिमूर, सोलापुर और पुणे में तीन रैलियां करेंगे. पीएम मोदी की इन रैलियों में भारी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है. जिसके चलते रैली स्थल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

ये है पीएम मोदी की रैलियों का शेड्यूल

पीएम मोदी की पहली रैली चिमूर में होगी. जहां वह बीजेपी की विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस रैली का समय दोपहर एक बजे का रखा गया है. इसके बाद पीएम मोदी महाराष्ट्र के सोलापुर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की ये जनसभा शाम सवा चार बजे होगी. इसके बाद पीएम मोदी पुणे पहुंचेंगे. जहां शाम साढ़े छह बजे वह एक और विशाल जनसभा को संबोधित कर बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे.

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को चुनाव

बता दें कि राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा. जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. इसी दिन चुनाव परिणाम भी आ जाएंगे. वहीं झारखंड में इस बार दो चरण में चुनाव हो रहा है. पहले चरण के लिए कल यानी 13 नवंबर को मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि चुनाव परिणाम 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे.

Related posts

वृषभ राशि की चमकेगी किस्मत तो कुंभ को मिलेगा प्यार; पढ़ें आज का राशिफल

bbc_live

गणतंत्र दिवस परेड में जल जीवन मिशन की कहानी बताएंगे 178 ‘जल योद्धा’

bbc_live

SC ने एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता को नौकरी देने से इनकार करने के लिए हिमाचल सरकार की आलोचना की

bbc_live

श्रीलंका में PM मोदी ने रेल ट्रैक और सिग्नलिंग सिस्टम का किया उद्घाटन, जय श्री महा बोधि मंदिर में लिया आशीर्वाद

bbc_live

PM Modi Podcast Video: हां मैनें भी गलतियां की मैं भी इंसान…; पहली बार पॉडकास्ट में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

bbc_live

तांत्रिक के बहकावे मे आये युवक ने पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर की नृशंस हत्या

bbc_live

नवजात बिटिया का सौभाग्य ऐसा, पहले ही दिन गोद में दुलार मिला मुख्यमंत्री का

bbc_live

देश भर में 22 जगहों पर NIA के छापे, जैश-ए-मुहम्मद का नेटवर्क तोड़ने को हुई कार्रवाई: यूपी में ATS ने महकार को उठाया, PAK में करता था बातें

bbc_live

PM मोदी से मोहम्मद यूनुस ने की बात, बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा का दिया भरोसा

bbc_live

Zomato Price Hike: अब ऑनलाइन खाना मंगाना पड़ेगा महंगा, Festive Season के बीच कंपनी ने दिया झटका

bbc_live

Leave a Comment