छत्तीसगढ़

वर्ष 2024-25 में बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ रुपये की स्वीकृति

बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के उद्देश्य से विधायक श्री अमर अग्रवाल के प्रयासों से विभिन्न विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इस राशि का उपयोग शिक्षा, बुनियादी ढांचे और सामुदायिक विकास को मजबूत करने के लिए किया जाएगा, जिससे क्षेत्र के नागरिकों को अधिक सुविधाएं और संसाधन मिल सकें। इन विकास कार्यों के अंतर्गत मिशन स्कूल, बृहस्पति बाजार के पास अतिरिक्त कक्षों का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए 11 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। इसी प्रकार बर्जेस कन्या मेमोरियल हिंदी माध्यम स्कूल में नए कक्षों का निर्माण कर शिक्षा का स्तर बढ़ाने हेतु 14 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई है, ताकि छात्रों को बेहतर शिक्षा का माहौल प्राप्त हो सके। डॉ. बी.आर. अंबेडकर स्वामी आत्मानंद स्कूल में अतिरिक्त कक्षों के निर्माण के लिए 15 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है, जबकि वार्ड नंबर 19 के शासकीय हाई स्कूल, सिंधी कॉलोनी जरहाभाठा में शेड और अन्य निर्माण कार्यों के लिए 5 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। स्वामी आत्मानंद शेख गफ्फार नगर माध्यमिक शाला, तारबाहर में नए भवन के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की राशि स्वीकृत किया गया है, जिससे वहां के छात्रों को बेहतर शिक्षण सुविधाएं मिल सकें। वार्ड नंबर 61, पंडित रामदुलारे दुबे शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरकंडा में द्वितीय तल पर अतिरिक्त कक्ष निर्माण करने के लिए 9 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई है। कुदुदंड हायर सेकंडरी स्कूल में बोर, किचन शेड और अन्य आवश्यक विकास कार्यों के लिए 6 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है, जिससे विद्यालय के सुरक्षा और सौंदर्य में सुधार होगा। इसके अलावा अरविन्द नगर डी.पी. चौबे कॉलोनी के सामुदायिक भवन में बाउंड्रीवाल और अन्य विकास कार्यों हेतु 22 लाख रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिससे वहां के निवासियों को सामुदायिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा। वार्ड नंबर 17 के अमलताश कॉलोनी में शेड, शौचालय और अन्य विकास कार्यों के लिए 8 लाख रुपये की राशि स्वीकृत हुई है। विधायक श्री अमर अग्रवाल ने बताया कि इन विकास कार्यों से क्षेत्र के निवासियों को शिक्षा, स्वच्छता, सुरक्षा और सामुदायिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा,भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं,शहर विकास से संबंधित कार्यों के लिए राशि की कमी नही होगी।

Related posts

जंगली जानवरों का बढ़ता खौफ : तेंदुए के हमले से डरे ग्रामीण, अलर्ट मोड पर वन विभाग

bbc_live

14 को हवन पूजन सुंदरकांड के साथ होगा ओम प्रकाश बिल्ड मार्ट का भव्य शुभारंभ

bbc_live

बड़ा हादसा: सरोदा डेम के पास लोगों से भरी पिकअप पलटी, 2 की मौत, 30 से अधिक घायल

bbc_live

वर्चस्व की लड़ाई से तनावपूर्ण माहौल, पाली बंद का एलान, कोयला विवाद में 16 के खिलाफ दर्ज हुई FIR

bbc_live

छत्तीसगढ़ में आज कई बड़े कार्यक्रम…सीएम साय का दौरा…बीजेपी का विशेष आयोजन और बजरंग दल की रैली

bbc_live

CG: फौती, नामांतरण एवं बटवारा, जैसे प्रकरणों के निराकरण के लिए गांवों में लगेंगे शिविर, गांवों में 6 से 20 जुलाई तक आयोजित होगा राजस्व पखवाड़ा

bbc_live

मुख्यमंत्री ने बस्तर जिला अस्पताल में अन्नपूर्णा रसोईघर का किया लोकार्पण

bbc_live

दामाखेड़ा में जुटे अनुयायियों का सैलाब : प्रकाश मुनि साहेब के संबोधन के लिए प्रदेशभर से उमड़ी भीड़

bbc_live

CG ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की भोरमदेव में बाबा भगवान शिव की पूजा-अर्चना

bbc_live

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में अब पड़ेगी भीषण गर्मी, चार डिग्री तक चढ़ेगा दिन का पारा, शाम को अंधड़-बारिश के आसार

bbc_live