5.1 C
New York
November 15, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsछत्तीसगढ़राज्य

उसलापुर मे जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर ने किया विकास कार्य का भूमि पूजन

रिपोर्टर पवन साहू धमतरी

समाज की मजबूती के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने किये थे अनेक कार्य नीशू चंद्राकर

धमतरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत तेलीनसत्ती के आश्रित ग्राम उसलापुर में आयोजित नवीन विकास कार्यों के भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर ने नवीन विकास कार्य जैतखाम परिसर में क्रांक्रीटीकरण कार्य का पूजा-अर्चना के साथ आधारशिला रखी. कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष घनश्याम साहू ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच नंदिनी सिन्हा, पंच अवध राम चेलक, चितरेखा टंडन, अध्यक्ष महिला समिति पेमीन बंजारे, नर्मदा बंजारे, उपाध्यक्ष महिला समिति सविता ढीढी उपस्थित रहे. चंद्राकर ने संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना जनप्रतिनिधि होने के कारण हमारा प्रथम कर्तव्य है. पूज्य सतनामी समाज के धार्मिक स्थल जैतखाम परिसर में क्रांक्रीटीकरण कार्य होने से परिसर में हमेशा स्वच्छता बनी रहेगी. साथ ही धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन मे भी समाजजनों को सुविधा मिलेगी. चंद्राकर ने आगे कहा कि समाज हमारे व्यक्तित्व की अभिव्यक्ति होती है। सही तरीके से जीने, बदलाव लाने, शांति बनाए रखने, आगे आने वाली पीढ़ियों के लिए हमारे संस्कारों, सभ्यता का निर्वाह करने के लिए समाज की जरूरत है और यह हमारी समाजिक परंपरा छत्तीसगढ़ प्रदेश वासियों के लिए बहुत ही महत्व रखती है. एक अच्छी सभ्य समाज से ही अच्छे प्रदेश एवं राष्ट्र का निर्माण होता है इन्हीं सामाजिक ढांचा को मजबूत बनाने पूर्ववर्ती भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने विभिन्न योजनाओं के तहत अनेको कार्य किये. परंतु बीजेपी की साय सरकार सामाजिक भावनो के लिए मिलने वाली राशि पर रोक लगाने का कार्य किया है. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष घनश्याम साहू ने उक्त विकास कार्य की भूमि पूजन होने पर समाजजनो एवं ग्राम वासियों को बधाई दी. साहू ने आगे कहा कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर के द्वारा अपने निर्वाचन क्षेत्र सहित पुरे धमतरी जिला में अनेक विकास कार्य करवाया गया है. वार्ड पंच अवध राम चेलक ने इसे समाज एवं ग्राम वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग बताते हुए मांग पूर्ण होने पर नीशू चंद्राकर का ग्राम वासियों की तरफ से आभार व्यक्त किया गया।
इस दौरान पंच अवध राम चेलक,शिवरती घृतलहरे, नर्मदा बंजारे, सविता ढीढी, लक्ष्मीकांत ढीढी, नोहर लाल ढीढी, कुन्दन टंडन,सुरेश ढीढी, मुक्तानंद गायकवाड़, चंद्र कुमार बांधे, ओमकार घृतलहरे, रामबाई आडिल, आशो आडील, आत्मा राम बांधे, संदीप ढीढी, कृष्णा टंडन व बड़ी संख्या में समाज जन ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related posts

Breaking: राजभवन के सचिवालय में 2 अफसरों की नियुक्ति…आदेश जारी…!!

bbc_live

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत घोर नक्सली ग्राम जोरातराई,थाना खल्लारी में आयोजित किया गया क्रिकेट टुर्नामेंट

bbc_live

‘आखिर उन्होंने सच्चाई स्वीकारी’ कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के बयान पर बोले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!