10.8 C
New York
November 21, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsछत्तीसगढ़धमतरी

धमतरी जिले में हो रही अवैध प्लाॅटिंग के कारण कृषि भूमि हो रहें बर्बाद – विधायक ओंकार साहू

रिपोर्टर पवन साहू धमतरी/ धमतरी विधायक ओंकार साहू नें कहा जब से प्रदेश में भाजपा सरकार बनी है तब से धमतरी जिला में अवैध प्लाॅटिंग लगातार जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में भू-माफियाओं द्वारा खेतीहर जमीनों की जा रही है लगातार प्लाटिंग की शिकायत किए जाने के बावजूद राजस्व विभाग व अधिकारीयों द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई न करने पर धमतरी विधायक ओंकार साहू नाराज है। उन्होंने कहा वे अवैध प्लॉटिंग का सवाल उठाकर जिले के भूमिहीन हो रहे किसानों को बचाने का कार्य करेंगे | छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के उपरांत से ही जिले में सत्ताधारी नेताओं के संरक्षण में भू-माफियाओं द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग कर क्षेत्र की भोली-भाली जनता को ठगा जा रहा है।

जिले में भू-माफियाओं द्वारा लगातार की जा रही अवैध प्लाटिंग के विरोध में जनप्रतिनिधियों के साथ साथ ग्रामीण भी चिंता जाहिर करने लगे है। रुद्री, मुजगहन, देमार , करेठा, भटगांव समेत आस पास के ग्रामवासियों ने कलेक्टर के समक्ष लिखित शिकायत कर ग्राम रुद्री समेत आसपास के क्षेत्रों में चल रही अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाए जाने की मांग की है। विधायक ने कहा कि भू-माफिया किसानों से औने पौने दाम में जमीन खरीदकर करोड़ों की कमाई कर रहे हैं । जिसको लेकर उचित कार्रवाई की मांग की जा रही है। धमतरी विधायक ओंकार साहू नें कहा अवैध प्लाटिंग में कालोनाईजर एक्ट का पालन नहीं किया जा रहा है जिसके अंतर्गत नाली, बिजली, पानी की सुविधा के उपरांत के ही प्लाट कटिंग कर बेचे जाने का नियम है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत भी की है।

उन्होंने कहा जानिए किस तरह अवैध प्लाॅटिंग की जा रही
एक ही खसरा नंबर की जमीन के कई टुकड़े कर दलालों द्वारा बेची जा रही है। टुकड़े-टुकड़े पर रजिस्ट्री किए जाने पर शासन द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है। प्लाटिंग के लिए कालो नाईजर एक्ट का लाइसेंस होना अनिवार्य है। जबकि एस. पी. निवास रुद्री के सामने व कलेक्टर निवास के सामने में जिला मुख्यालय से चंद दुरी पर अवैध प्लॉटिंग हो रही हैं | जबकि धमतरी जिला के अधिकारी सत्ताधारी नेताओं के दबाव में आकर अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं | विधायक नें तहसीलदार को कहा कि मौके पर जाकर अवैध निर्माण के संबंध में स्थल पंचनामा एवं फोटोग्राफ लेकर पटवारी प्रतिवेदन भी लिया जाए और अवैध प्लॉटिंग करने वाले व्यक्तियों या संस्था का प्रकरण दर्ज कर नोटिस दिया जाए। | जहां भी अतिक्रमण या अवैध प्लॉटिंग हो रही है उसे तत्काल रोका जाए। और अवैध प्लाटिंग के लिए बिछाई गई मुरुम व पत्थर को जप्त किया जाए | धमतरी विधायक ओंकार साहू नें कहा जब से प्रदेश में भाजपा सरकार बनी है तब से प्रदेश में लगातार भूमाफियाओं की संख्या बड़ी है |

Related posts

रूद्री के छात्र का रास्ते में गिरे मोबाईल को महिला आरक्षक ने छात्र को लौटाई वापस

bbc_live

भारत में झूठी बम धमकियों पर सख्त कार्रवाई, सरकार ने मेटा और एक्स से मांगी जानकारी

bbc_live

गंगरेल डैम में तैरती मिली सड़ी-गली लाश, इलाके में सनसनी, पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से कर रही है जांच

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!