5.9 C
New York
November 27, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़राज्य

CG – राजधानी में 3 दरिंदो ने महिला को पहले पिलाई शराब, फिर बुझाई हवस की प्यास, आरोपी गिरफ्तार……

 रायपुर। राजधानी रायपुर से गैंगरेप का मामला सामने आया है। जहां तीन लड़कों ने शराब पिलाकर महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने थाना मुजगहन आकर रिपोर्ट की कि उसके साथ 25.11.2024 के रात्रि को तीन लडके द्वारा दुष्कर्म की घटना किया गया है। जिसके संबंध में घटना की सूचना मिलने पर घटना की गंभीरता एंव संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा प्रकरण के अज्ञात आरोपियो के संबंध में पतासाजी हेतु अति. पु.अ. कीर्तन राठौर, नपुअ राजेश देवांगन, थाना प्रभारी मुजगहन आशीष सिंह एंव काईम ब्रांच रायपुर को निर्देशित किया गया। जिसके पश्चात घटना के संबंध में तत्परता से पतासाजी करते हुए प्रेमलाल साहू,राजू साहू, धनेश्वर उर्फ राधे निषाद तीनो निवासी कांदुल थाना मुजगहन को तत्काल गिरफ्तार किया गया।

घटना के संबंध में जांच पर पता चला कि कल शाम 05.30 बजे आरोपी प्रेमलाल साहू के साथ पीडिता का पूर्व में उसके मित्र के माध्यम से जान पहचान होने पर उसका मोबाईल से फोन करके प्रकरण के पीडिता को फोन करके अपने घर बुलाया गया था। जिस पर पीडिता अपने स्कुटी से आरोपी के बुलाये पते पर जाने के लिये निकली थी जिसके बाद पीडिता द्वारा अपने गाडी को एक दुसरे जगह रखकर तीनो आरोपियो के साथ उनके आटो में बैठकर उनके द्वारा बताये गये जगह पर पहुंची। जहां पर तीनो आरोपियो एवं पीडिता ने एक साथ शराब का सेवन किये। उक्त तीनो आरोपी द्वारा पीडिता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। उक्त घटना पर थाना मुजगहन में तत्काल अपराध कमांक 277/2024 धारा 70 बी.एन.एस कायमी कर विवेचना में लिया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरि. पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा तत्काल तत्परतापूर्वक विधिसम्मत कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी

1 राजू उर्फ राजीव साहू पिता स्व. धनुष साहू उम्र 21 साल

2 प्रेमलाल साहू पिता शिवप्रसाद साहू उम्र 29 साल

3 धनेश्वर निषाद पिता बोधीराम निषाद उम्र 33 साल तीनो साकिनान ग्राम कांदुल थाना मुजगहन

Related posts

प्रदेश के साढ़े पांच लाख हितग्राहियों को 15 सितंबर को मिलेगी पीएम आवास की पहली किस्त…

bbc_live

CG – SI भर्ती रिजल्ट : डिप्टी CM विजय शर्मा ने दिया ये आश्वासन, अभ्यर्थियों से की बातचीत….

bbc_live

गृहमंत्री विजय शर्मा का दावा, दो गुटों में बंटे नक्सली, बाहरी और स्थानीय के बीच उपजा मतभेद

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!