बलरामपुर :- एसीबी की लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में अंबिकापुर एसीबी की टीम ने बलरामपुर-रामानुजगंज में पदस्थ पटवारी पवन पाण्डेय को 12 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।
पटवारी द्वारा प्रार्थी से जमीन की फौती बढ़ाने और नामांतरण के नाम पर 18 हजार की रिश्वत मांगी थी। इस दौरान 14 हजार देने पर सहमति बनी थी। पटवारी ने प्रार्थी से 2000 ले लिये थे। शेष 12 हजार आज लेते हुये एसीबी ने पकड़ा है।
दरअसल, शिकायतकर्ता अजय मावले. निवासी ग्राम पतरापारा (नरवागार) तहसील राजपुर द्वारा ACB/EOW अंबिकापुर में शिकायत की कि घाम पतरापारा तह राजपुर में उनके तथा परिवार के अन्य सदस्यों के संयुक्त नाम पर भूमि है। जमीन की फौती बढ़ाने और नामांतरण के नाम पर पटवारी पवन पाण्डेय द्वारा 18 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई। इस दौरान पटवारी और प्रार्थी के बीच 14000 रूपये में सहमति बनी। पटवारी द्वारा 2000 रूपये ले लिये गये थे।
प्रार्थी बाकी की रिश्वत नहीं देना चाहता था, बल्कि पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत की जाँच करने पर सहीं पाया गया, जिसके बाद आज 27 नवम्बर को ट्रेप आयोजित कर आरोपी पवन पाण्डेय पटवारी को शेष रिश्वती रकम 12 हजार लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। प्रकरण में आरोपी वो विरुद्ध पारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।