बलरामपुर (उत्तर प्रदेश)। बलरामपुर जिले में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने बारात की खुशियां मातम में बदल दीं। कोतवाली देहात क्षेत्र के चकवा चौकी के पास एनएच-730 पर श्रावस्ती से लौट रही एक अर्टिगा कार को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
मृतकों में गोंडा और प्रयागराज के निवासी
हादसे में जिन लोगों की जान गई, उनमें शामिल हैं:
फूलबाबू (35), निवासी – बेलवार मोहल्ला, धानेपुर, गोंडा
शिव कुमार (22) – बेलवार मोहल्ला, धानेपुर, गोंडा
आदित्य (07) – धानेपुर, गोंडा
विजय कुमार (35) – मध्य नगर, इटियाथोक, गोंडा
जितेंद्र (40) – हडिया, प्रयागराज
घायलों में शामिल हैं – राघवराम, सीताराम, महक, विकास कुमार, किशोर कुमार, विनोद कुमार, गोपाल (सभी गोंडा निवासी) और वाहन चालक अजय कुमार (हडिया, प्रयागराज)। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।
बारात से लौटते वक्त हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, गोंडा के मध्य नगर से एक बारात श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र में गई थी। बारात से लौटते समय रात करीब 1:30 बजे चकवा चौकी क्षेत्र में उनकी कार को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अर्टिगा कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायलों व शवों को बाहर निकाला।
ट्रक जब्त, चालक फरार
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया है। घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है और मृतकों के परिजन गहरे सदमे में हैं।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके। हादसे ने एक बार फिर से हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों की अनदेखी और लापरवाही का खतरनाक चेहरा सामने ला दिया है।