दिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

सिगरेट-शराब-कोल्ड ड्रिंक के शौकीनों की जेब काटने वाली सरकार, GST में होने वाली है बंपर बढ़ोतरी?

GST Council Meeting:  सरकार द्वारा जल्द ही कई समानों पर GST यानी गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स बढ़ाया जा सकता है. जिसके कारण कुछ सामानों के दामों में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक इस बदलाव के बाद कोल्ड ड्रिंक, सिगरेट और तंबाकू जैसे हानिकारक उत्पादों पर टैक्स बढ़ाया जा सकता है.

इन उत्पादों पर अभी 28 प्रतिशत टैक्स लगता है, जिसे बढ़ाकर  35 प्रतिशत पर ले जाने का प्रस्ताव है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रियों के समूह (GOM) द्वारा राजस्व संग्रह को बढ़ाने के लिए कुछ वस्तुओं पर टैक्स दरों को समायोजित करने की कोशिश की जा रही है.

GOM के प्रस्तावित दर

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की अगुवाई में जीओएम ने प्रस्तावित दर समायोजन को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार को बैठक की. जिसमें  सिन गुड्स समेत अन्य वस्तुओं के लिए जीएसटी संरचना में बदलाव पर भी चर्चा की गई. मंत्री समूह ने कुल 148 वस्तुओं के लिए कर परिवर्तन प्रस्तावित किए हैं, इस उम्मीद के साथ कि समायोजन से राजस्व पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. मिल रही जानकारी के मुताबिक मंत्री समूह के इस रिपोर्ट को 21 दिसंबर को जीएसटी परिषद को प्रस्तुत की जाएगी. जिसके बाद केंद्रीय वित्त मंत्री की अध्यक्षता वाली परिषद और राज्य वित्त मंत्री प्रस्तावित परिवर्तनों पर अंतिम निर्णय लेंगे.

अभी कैसे लगता है टैक्स

मीडिया से बात करते हुए एक अधिकारी ने जानकारी दी कि मंत्री समूह ने तंबाकू और संबंधित उत्पादों और वातित पेय पदार्थों पर 35% की विशेष दर प्रस्तावित करने पर सहमति व्यक्त की है.उन्होंने बताया कि पहले की तरह अभी भी 5%, 12%, 18% और 28% चार-स्तरीय कर संरचना बनी रहेगी. इसके साथ एक नए 35% दर को शामिल किया जाएगा. जीएसटी प्रणाली के तहत आवश्यक वस्तुओं को या तो छूट दी जाती है या सबसे कम स्लैब पर कर लगाया जाता है. जबकि सिन गुड्स पर उच्च दरों का टैक्स लगाया जाता है. सिन गुड्स के अलावा लग्जरी सामानों पर भी सबसे ज्यादा प्रतिशत टैक्स लगाया जाता है.

इन पर टैक्स घटाने के सुझाव

अक्टूबर में अपनी पिछली बैठक में जीओएम ने दरों से संबंधित कई अन्य सुझाव दिए थे. जिसमें पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर (20 लीटर और उससे अधिक) पर जीएसटी को 18% से घटाकर 5% करने को कहा गया. क्योंकि इसे जरुरी गुड्स में गिना जाता है. इसके अलावा नोटबुक पर जीएसटी को 12% से घटाकर 5% करने का सुझाव दिया गया था. वहीं महंगे कपड़े, जुते और घड़ियों पर जीएसटी 18% से बढ़ाकर 28% करने की सलाह दी गई थी.

Related posts

‘द साबरमती रिपोर्ट’ पर अमित शाह का बयान : बोले – सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता

bbc_live

पीएम मोदी ने पीएमओ के अधिकारियों को किया संबोधित, कहा- मेरी टीम पर देश को भरोसा है

bbc_live

आरईसी ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में ₹54,692 करोड़ का ऋण वितरित किया; हरित ऋण 58.09% बढ़कर ₹6,314 करोड़ हुआ

bbc_live

यहां नाबालिग और जवान बेटियों को किराये पर दे रहे हैं मां-बाप, वजह जानकर फट जाएगा कलेजा

bbc_live

Petrol Diesel Price: महंगा हुआ पेट्रोल! गाड़ी की टंकी फुल करवाने से पहले चेक करें आज के ताजा रेट

bbc_live

अजमेर शरीफ दरगाह के नीचे शिव मंदिर होने का दावा, कोर्ट ने सरकार और ASI को जारी किया नोटिस

bbc_live

मां ब्रह्मचारिणी की शक्ति से पूरी होंगी आपकी मनोकामनाएं…पढ़ें नवरात्रि के दूसरे दिन की व्रत कथा!

bbc_live

घने कोहरे के कारण यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में 10 लोगों को आई चोट,, दो की हालत गंभीर

bbc_live

Gold-Silver Price Today: सोने और चांदी के दाम में आई बड़ी गिरावट, जानिए 3 फरवरी 2025 के ताजे रेट्स

bbc_live

Aaj Ka Rashifal: आज चमक उठेगी इन राशि की तकदीर, मां लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद; पढ़ें राशिफल

bbc_live