BBC LIVE
दिल्ली एनसीआरमहाराष्ट्र

खत्म होगा इंतजार! फडणवीस के सिर सजेगा ताज या चौंकाएगी बीजेपी, डिप्टी सीएम बनने को राजी शिंदे, ऐसे होगा मंत्रिमंडल का बंटवारा

महाराष्ट्र में पिछले 12 दिनों से चल रहा मुख्यमंत्री पद का सस्पेंस आज खत्म हो सकता है। महायुति गठबंधन (बीजेपी, एनसीपी, शिवसेना) के विधायक दल की बैठक के लिए पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक विजय रुपाणी मुंबई पहुंच गए हैं। इस बैठक के बाद राज्य के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और दिग्गज देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की रेस में सबसे आगे हैं।

मुख्यमंत्री का ऐलान बातचीत के बाद होगा

केंद्रीय पर्यवेक्षक विजय रुपाणी ने एक दिन पहले कहा था कि सभी दलों के नेताओं से बातचीत के बाद मुख्यमंत्री का ऐलान किया जाएगा। इससे पहले, देवेंद्र फडणवीस ने 3 दिसंबर को मुंबई में कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की थी, जो महायुति में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रहे गतिरोध को सुलझाने की दिशा में अहम मानी जा रही है।

बीजेपी विधायक दल की बैठक में फैसला

बीजेपी विधायक दल की बैठक आज सुबह 10 बजे होगी, जिसमें मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा की जा सकती है। पिछले हफ्ते एकनाथ शिंदे की तबीयत खराब होने और सतारा जाने से महायुति की बैठक नहीं हो पाई थी, जिससे सत्ता साझा करने को लेकर अनिश्चितता बनी हुई थी। अब इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री के नाम को लेकर स्थिति साफ हो सकती है।

मंत्रिमंडल का बंटवारा

मंत्रिमंडल में बंटवारे को लेकर भी चर्चा चल रही है। सूत्रों के मुताबिक:

बीजेपी को 21-22 मंत्रालय मिल सकते हैं, जिनमें गृह और राजस्व जैसे महत्वपूर्ण विभाग शामिल होंगे। पार्टी को विधानसभा अध्यक्ष और विधान परिषद अध्यक्ष का पद भी मिल सकता है।

शिवसेना को 12 मंत्रालय मिलने की संभावना है, जिसमें शहरी विकास विभाग भी शामिल है। पार्टी विधान परिषद अध्यक्ष पद के लिए भी दावा कर रही है।

एनसीपी को 9-10 मंत्रालय मिल सकते हैं, जिनमें वित्त और उपाध्यक्ष का पद भी शामिल होगा।

शिंदे का डिप्टी सीएम बनने पर सहमति

सूत्रों के अनुसार, एकनाथ शिंदे ने महायुति सरकार में उपमुख्यमंत्री बनने पर सहमति जताई है, जो एक अप्रत्याशित कदम है। पहले शिंदे, जो बीजेपी के तहत उपमुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार नहीं थे, अब इस भूमिका को स्वीकार करने के लिए तैयार हो गए हैं। वहीं, देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हैं। शिंदे, फडणवीस और एनसीपी नेता अजीत पवार 5 दिसंबर को मुंबई में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ले सकते हैं।

शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी

5 दिसंबर को मुंबई में भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होने की संभावना है, जिसमें देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं, जबकि एकनाथ शिंदे को उपमुख्यमंत्री का पद मिल सकता है। इस समारोह में एनसीपी के अजीत पवार भी शपथ ले सकते हैं।

Related posts

Smartphone Deals : Realme GT 6T पर पहली बार मिल रही 5000 रुपये तक की सीधी छूट

bbc_live

BREAKING NEWS : नर्सिंग स्टूडेंट से छेड़खानी… सरकारी कर्मचारी समेत 6 अरेस्ट

bbc_live

दिल्ली में ईडी की टीम पर हमला, साइबर क्राइम से जुड़े मामले में जांच के लिए पहुंचे थे अफसर; FIR दर्ज

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!