नई दिल्ली। इंडिगो एयरलाइन ने यात्रियों के लिए एक बेहतरीन ऑफर पेश किया है। इंडिगो द्वारा प्रस्तुत विशेष “गेटअवे सेल” में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों मार्गों के लिए बेहद किफायती टिकट उपलब्ध हैं। इंडिगो द्वारा सोमवार को घोषित यह सेल आज 25 दिसंबर, 2024 तक उपलब्ध रहेगी।
बता दें कि, आज 25 दिसंबर तक इंडिगो टिकट बुक करके आप 23 जनवरी से 30 अप्रैल 2025 के बीच कहीं भी यात्रा कर सकते हैं। इस सेल के तहत घरेलू रूट्स के लिए कीमत ₹1,199 से शुरू होती है, जबकि अंतरराष्ट्रीय रूट्स के लिए कीमत ₹4,499 से शुरू होती है। किफायती टिकट कीमतों के अलावा, इंडिगो चुनिंदा अतिरिक्त सेवाओं पर 15% की छूट दे रही है।
इस सेवा में अतिरिक्त सामान (15 किलो, 20 किलो और 30 किलो के लिए) ले जाने के लिए भुगतान, साथ ही सीट चयन के लिए शुल्क और आपात स्थिति में बड़ी सीट (XL) चुनने का विकल्प शामिल है। इस सुविधा के लिए शुल्क घरेलू मार्गों के लिए ₹599 और अंतरराष्ट्रीय मार्गों के लिए ₹699 से शुरू होता है। इंडिगो द्वारा दी जाने वाली छूट के आधार पर, यह कहा जा सकता है कि इंडिगो ट्रेन यात्रा की तुलना में सस्ती दर पर टिकट उपलब्ध करा रहा है।
क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर मिलेगी अतिरिक्त छूट
इंडिगो ने फेडरल बैंक के साथ मिलकर एक नया ऑफर पेश किया है। अगर आप इंडिगो फ्लाइट टिकट बुक करने के लिए फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको अतिरिक्त छूट मिलेगी। यह छूट घरेलू मार्गों के लिए 15% और अंतरराष्ट्रीय मार्गों के लिए 10% है। हालांकि, 31 दिसंबर तक टिकट बुकिंग पूरी करना ज़रूरी है। अपनी टिकट बुक करने के लिए कृपया इंडिगो की वेबसाइट या ऐप पर जाएँ।