रायपुर। प्रदेश में बीएड, डीएलएड, बीए. बीएड एवं अन्य पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए अंतिम चरण की नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। अभ्यर्थी सुबह 10:30 से 10 दिसंबर को शाम 5:00 बजे तक ऑनलाइन नामांकन करवा सकते हैं।
बता दें कि, छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय निजी शिक्षा महाविद्यालय संस्थानों में संचालित डीएलएड,बीएड, बीए बीएड, बीएससी बीएड पाठ्यक्रम सत्र 2024–2025 में प्रवेश परिषद द्वारा प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा के प्राप्तांको के आधार पर तीन चरणों में काउंसलिंग किया गया है। तीसरे चरण के पश्चात भी राज्य के विभिन्न शिक्षा महाविद्यालयों में रिक्त सीटों के विरुद्ध अंतिम चरण की प्रवेश प्रक्रिया आज से शुरू कर दी गई है।
पूर्व चरणों में पंजीकृत अभ्यर्थी जिन्होंने किसी महाविद्यालय में प्रवेश नहीं दिया है। वह निशुल्क तथा जो पहली बार पंजीयन कर रहे होंगे। वह निश्चित राशि के शुल्क के साथ किसी एक महाविद्यालय का विकल्प ऑनलाइन दे सकते हैं। इसके लिए आज 7 दिसंबर सुबह 10:30 बजे से 10 दिसंबर शाम 5:00 बजे तक की तिथि तय की गई है।
इस चरण में जो अभ्यर्थी महाविद्यालयों में पूर्व में प्रवेश ले चुके हैं, वे सम्मिलित नहीं हो सकते हैं। अंतिम चरण की प्रथम सूची 12 दिसंबर को जारी की जाएगी। 12 दिसंबर से 16 दिसंबर तक महाविद्यालय में प्रवेश की तिथि होगी। 19 दिसंबर को अंतिम चरण की द्वितीय सूची जारी की जाएगी। जिसके प्रवेश की तिथि 19 दिसंबर से 20 दिसंबर तक रखी गई है। अंतिम चरण की अंतिम सूची 23 दिसंबर को जारी की गई है। जिसमें महाविद्यालय में प्रवेश की तिथि 23 दिसंबर से 24 दिसंबर तक रखी गई है।
बता दें कि, रिक्त सीटों की जानकारी या ऑनलाइन आवेदन करने के लिए SCERT रायपुर की आधिकारिक वेबसाइट https://scert.cg.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। अभ्यर्थी चिप्स के आधिकारिक वेबसाइट https://slcm.cgstate.gov.in/SCERTOnline/ पर जाकर निर्धारित पंजीयन की कार्यवाही कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को उनके चयन की जानकारी उनके लॉगिन आईडी में दी जाएगी। इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि अपने लॉगिन आईडी का नियमित तौर पर निरीक्षण करें। आवंटन प्रक्रिया सीटें रिक्त रहने तक ही की जाएगी। यदि एक सूची के बाद समस्त सीटें भर जाती है तो आगे की प्रक्रिया नहीं की जाएगी।