-4.9 C
New York
January 15, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

अंतिम दिन भी नहीं चल सकी संसद: हंगामे के चलते लोकसभा-राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

Parliament Winter Session: संसद के चालू शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया। सत्र के अंतिम दिन भी सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया। हंगामा को देखते हुए लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद कुछ ही देर में इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। बता दें कि, इससे पहले गुरुवार को हुई धक्का-मुक्की की घटना के विरोध में सत्ता पक्ष के सदस्यों ने शुक्रवार को संसद परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया।

स्पीकर ओम बिरला ने दिया निर्देश

संसद में गुरुवार को हुई धक्का-मुक्की की घटना को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन में प्रोटेस्ट को लेकर निर्देश जारी किया है। लोकसभा स्पीकर ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी राजनीतिक दल या सांसदों का समूह संसद भवन के किसी भी द्वार पर प्रदर्शन नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि संसद की गरिमा सामूहिक जिम्मेदारी है।

राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

राज्यसभा की कार्यवाही भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहेब पर की गई टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को राज्यसभा में विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया। भारी हंगामे के कारण अपर हाउस की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इसके बाद इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।

सत्ता पक्ष में हताशा- प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने को लेकर बीजेपी पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि सत्ता पक्ष में किस स्तर की हताशा है। प्रियंका गांधी ने कहा कि भारत के लोग बाबासाहेब का अपमान सहन नहीं करेंगे।

Related posts

सड़क दुर्घटना में दो दोस्तों की मौत

bbc_live

शराब नीति मामला : सीएम अरविंद केजरीवाल को जारी किया गया 9 वां समन

bbc_live

जग्गी हत्याकांड : आरोपी याहया ढेबर को सुप्रीम कोर्ट ने दिया झटका, नहीं मिली जमानत, दो अन्य आरोपियों को मिली बेल

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!