Weather Update IMD issued cold wave: रविवार की शाम को दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश हुई है. बारिश के बाद अब ठंड बढ़ने की उम्मीद है. दिल्ली के साथ उत्तर भारत के अन्य राज्यों में भी सर्दी बढ़ सकती है. मौसम विभाग ने बताया है कि बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.
इससे पहले मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान लगाया था कि मध्य पाकिस्तान और उसके आसपास के क्षेत्रों पर एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण रविवार से अगले दो दिनों में पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में हल्की से लेकर अलग-अलग स्थानों पर बारिश हो सकती है.
IMD ने जारी किया अलर्ट
रविवार को अपने नवीनतम पूर्वानुमान में, IMD ने 9 दिसंबर से उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में शीत लहर की भी भविष्यवाणी की. उत्तर भारत और दिल्ली-एनसीआर में मौसम के बारे में न्यूज एजेंसी से बात करते हुए, आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा कि 9 दिसंबर के बाद दिल्ली-एनसीआर में तापमान में कमी आएगी. पश्चिमी विक्षोभ मध्य पाकिस्तान और उसके आसपास के इलाकों में बना हुआ है.. आज ( 8 दिसंबर) और कल हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में हल्की बारिश की उम्मीद है.
IMD के अनुसार 9 दिसंबर के बाद तापमान में कमी आएगी और शीत लहर की स्थिति बन सकती है. शीत लहर सबसे पहले राजस्थान और उसके बाद पंजाब और हरियाणा में दस्तक देगी. पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 11 दिसंबर से शीत लहर की स्थिति रहेगी.
3 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है दिल्ली का न्यूनतम तापमान
अभी तक दिल्ली एनसीआर में जितनी ठंड पड़नी चाहिए थी उतनी नहीं पड़ रही थी. 6 दिसंबर को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास था. IMD के अनुसार 10 दिसंबर के बाद दिल्ली का न्यूनतम तापामन गिरकर 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इस समय हिमालय पर बर्फबारी हो रही जिसके चलते दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम करवट ले सकता है.