13 C
New York
December 11, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़राज्य

लोकसभा सदन में बवाल : TMC सांसद बोले- सिंधिया खानदान से हैं….तो क्या सब को छोटा समझते हैं?

नई दिल्ली। दिल्ली में संसद के शीतकालीन सत्र में आज बुधवार को सदन में हंगामा देखने को मिला। लोकसभा में बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के बीच तीखी बहस देखने को मिली। कल्याण बनर्जी ने सिंधिया पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, ‘आप अच्छे दिखने वाले इंसान हैं लेकिन आप खलनायक भी हो सकते हैं”। कल्याण बनर्जी यहीं नहीं रुके उन्होंने सिंधिया से कहा, ‘आप लेडी किलर हो।’ इसके बाद दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस होते दिखाई दी।

TMC सांसद ने कही ये बात

कल्याण बनर्जी ने कहा कि, सिंधिया खानदान से महाराजा हैं, तो क्या सब को छोटा समझते हैं। इस पर सिंधिया ने कहा कि, आप निजी टिप्पणी कर रहे हैं। मेरा नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया है। अगर मेरे परिवार के बारे में गलत बोलेंगे तो मैं बर्दाश्त नहीं करुंगा। कोई नहीं करेगा।

हालांकि, बवाल बढ़ता देख कल्याण बनर्जी ने अपने बयान को लेकर माफी मांगी लेकिन सिंधिया ने कहा कि, वह उनकी माफी को स्वीकार नहीं करेंगे। TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने आगे कहा कि, ‘मेरा इंटेंशन सिंधिया या किसी को भी हर्ट करने का नहीं था। जिसके बाद कल्याण बनर्जी ने सॉरी कहा।

वहीं इसके बाद केंद्रीय मंत्री सिंधिया खड़े हुए और कहा कि, हम सब यहां राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए आए हैं। आप नीतियों की आलोचना कीजिए लेकिन व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। हर व्यक्ति सेल्फ रेस्पेक्ट के साथ आता है। इन्होंने सॉरी बोला, लेकिन मुझे ये माफी स्वीकार नहीं। इन्होंने देश की महिलाओं का अपमान किया है।’ कल्याण बनर्जी ने बोलना शुरू किया तो हंगामा शुरू हो गया। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 5 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

TMC सांसद के बयान पर सियासत गर्म

बता दें कि, TMC सांसद बनर्जी के इस बयान पर अब सियासत तेज हो गई है। जानकारी के अनुसार, बीजेपी की महिला सांसदों ने संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू से कल्याण बनर्जी के खिलाफ शिकायत की योजना बनाई है। महिला सांसदों का आरोप है कि, कल्याण बनर्जी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी की है। सांसदों की मांग है कि, कल्याण बनर्जी को निष्कासित किया जाना चाहिए। महिला बीजेपी सांसदों ने मौजूदा सत्र के शेष भाग के लिए कल्याण बनर्जी को निलंबित करने की मांग की है।

Related posts

छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन अभियान का असर,33 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

bbc_live

25 नए चेहरों को मौका : हरियाणा में BJP की पहली लिस्ट जारी…देखिए पूरी लिस्ट

bbc_live

CG लोकसभा चुनाव के बाद एक्शन मोड में कांग्रेस, नगर पंचायत अध्यक्ष सहित निगम पार्षद पार्टी से निष्‍कासित, जाने वजह…

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!