8.9 C
New York
February 28, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़राज्य

क्रेडा की पहल: सौर ऊर्जा और ऊर्जा संरक्षण पर जागरूकता कार्यशाला, इस योजनाओं पर हुई चर्चा

रायपुर। रायपुर के प्रगति कॉलेज, चौबे कॉलोनी में क्रेडा ने अर्द्ध दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा अभिकरण (क्रेडा) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश सिह राणा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत राणा जी की अध्यक्षता में हुई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को सौर ऊर्जा एवं ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरुक एवं प्रोत्साहित करना था।

इस मौके पर क्रेडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश सिह राणा ने बताया कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार दोनो ही ऊर्जा संरक्षण एवं सौर ऊर्जा के उपयोग के प्रति प्रतिबद्ध हैं। केंद्र व राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे सौर ऊर्जा अधारित योजनाएं जैसे की पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, जल जीवन मिशन, सौर सुजला योजना, राष्ट्रीय जैव ऊर्जा कार्यक्रम-बायोगैस योजना पर छात्र-छात्राओं के साथ चर्चा की गई।

राजेश सिंह राणा ने छात्र-छात्राओं से सौर ऊर्जा एवं ऊर्जा संरक्षण के प्रति स्वयं जागरुक होकर लोगो को भी जागरुक करने की अपील भी की। कार्यक्रम में नेहा शल्मन, विशेषज्ञ द्वारा विद्याथियों के लिए मानोरंजक एवं ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता आयोजित कर सौर एवं वैकल्पिक ऊर्जा संबंधी जानकारी दी गई, प्रतियोगिता में विद्याथियों द्वारा बढ़-चढ कर भाग लिया गया।

इस कार्यक्रम के दूसरे चरण में निहार रंजन साहू, परियोजना समन्वयक, क्रेडा द्वारा ऊर्जा संरक्षण एवं सौर ऊर्जा आधारित योजनाओं के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी साझा की गई तथा ऊर्जा संरक्षण के विभिन्न उपायों के बारे मे भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम मे प्रगति कॉलेज के विद्याथियों के साथ समस्त अध्यापक, अध्यापिकागण भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Related posts

केंद्रीय जेल से कैदी हुआ फरार…जानिए क्या है पूरा मामला

bbc_live

23 अप्रैल को जांजगीर -चांपा के ग्राम जेठा में होगी पीएम मोदी की सभा, कमलेश जांगड़े के लिए करेंगे चुनावी सभा

bbc_live

CG – चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई….8 आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल और सिम जब्त…ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!