रायपुर। महादेव सट्टा एप मामले में शेयर ब्रोकर गोविंद केडिया को ईडी की विशेष अदालत से बड़ा झटका लगा है। गुरुवार को उसकी 5 दिन की न्यायिक निर्माण खत्म होने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद अदालत ने उसे 20 दिसंबर तक न्याय हिरासत में भेज दिया है।
बता दे की महादेव सट्टा एप मामले में गोविंद को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया था। जांच एजेंसी ईडी ने उसकी करीब 160 करोड़ की संपत्ति को अटैच किया है। गोविंद केडिया पर आरोप है कि वह, सट्टेबाजी में कमाई गई करोड़ों रुपए की काली कमाई को स्टाक पोर्टफोलियो फर्म के माध्यम से शेयर मार्केट में निवेश करता था।
वहीं दूसरी तरफ महादेव सट्टा एप से जुड़े 10 अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत कोर्ट ने 1 फरवरी तक बढ़ा दी है।
गिरीश तलरेजा, नितिन टिबरेवाल, सतीश चंद्राकर, निलंबित एएसआइ चंद्रभूषण वर्मा, भीम हेड कांस्टेबल सिंह यादव, सूरज चोखानी, नीतीश दीवान, कार चालक असीम दास, अमित अग्रवाल और सुनील दम्मानी को कल अदालत में पेश किया गया जहां सनी के बाद कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया है।