BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराजनीति

महाराष्ट्र कैबिनेट का विस्तार आज, 32 नए मंत्री नागपुर में लेंगे शपथ

Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र के भीतर बनी नई सरकार के कैबिनेट का आज विस्तार होगा. ऐसे में करीब 32 नए मंत्री शपथ लेंगे. समाचार एजेंसी पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी दी है. एजेंसी ने बताया कि महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. इसके लिए नागपुर में एक समारोह आयोजित किया गया है.

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने शुक्रवार को पीटीआई को बताया कि 30-32 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है. यह शपथ ग्रहण महाराष्ट्र की दूसरी राजधानी नागपुर में 16 दिसंबर से शुरू होने वाले राज्य विधानमंडल के सप्ताह भर चलने वाले शीतकालीन सत्र से पहले हो रहा है. महाराष्ट्र में मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 43 सदस्य हो सकते हैं. 5 दिसंबर को मुंबई में एक भव्य समारोह में देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, उनके साथ शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी प्रमुख अजीत पवार ने उप-मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.

शुक्रवार को राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने मंत्रिमंडल गठन को अंतिम रूप देने के लिए उपमुख्यमंत्री शिंदे और अजित पवार से अलग-अलग मुलाकात की. अजित पवार के दक्षिण मुंबई स्थित देवगिरी बंगले में पार्टी नेताओं से गहन चर्चा हुई.

महायुति ने दर्ज की थी रिकॉर्ड जीत

पिछले महीने हुए विधानसभा चुनावों में महायुति ने राज्य की 288 सीटों में से 230 सीटें जीतकर सत्ता हासिल की. ​​बीजेपी 132 सीटों के साथ सबसे आगे रही, उसके बाद शिंदे की शिवसेना 57 और पवार की एनसीपी 41 सीटों पर रही. सरकार गठन में पहले ही कई उतार-चढ़ाव देखने को मिल चुके हैं, जिसमें शिंदे ने फडणवीस के लिए शीर्ष पद पर जगह बनाई है.

बीजेपी के होंगे सबसे अधिक मंत्री

सूत्रों के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक, भाजपा के खाते में 20-21 मंत्री पद मिलने की संभावना है. उसके बाद शिवसेना को 11-12 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 9-10 मंत्री पद मिल सकते हैं.

Related posts

पढ़िये बजट में अब तक क्या-क्या मिला…नौकरियां, लोन में छूट, रोजगार की नयी स्कीम

bbc_live

नगरीय निकाय चुनाव परिणाम: रायगढ़ के बाद अंबिकापुर नगर निगम में भी भाजपा का कब्ज़ा, प्रत्याशी मंजूषा भगत 5 हजार वोटों से जीती

bbc_live

IAS Transfer: छत्तीसगढ़ के 4 आईएएस अफसरों का हुआ तबादला, जानिए किन्हें मिली कहां की जिम्मेदारी …

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!