December 13, 2025 11:42 pm

छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए खुशखबरी: भूमि-रहित किसानों को मिलेंगे 10-10 हजार रुपए, इन्हें भी मिलेगी 10 हजार रुपए की सहायता

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घोषणा की है कि राज्य सरकार भूमिहीन किसानों को 10-10 हजार रुपए देगी। उन्होंने यह घोषणा सक्ती जिले में की। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि अगले एक सप्ताह में धान खरीदी की राशि किसानों के बैंक खातों में भेज दी जाएगी। इसके अलावा 5 लाख 62 हजार से अधिक भूमिहीन व्यक्तियों को 10 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने दी 168 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात

सक्ती में आयोजित सुशासन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 168 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने जिले को 173 विकास योजनाओं की सौगात दी। साथ ही उन्होंने 15 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद भी दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान राम छत्तीसगढ़ के मंगलकर्ता हैं और उनकी सरकार ने उत्तर प्रदेश के महाकुंभ में अपना पंडाल लगाया है, जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं की झांकी प्रदर्शित की गई है।

मुख्यमंत्री ने सभी से कुंभ मेले का आनंद लेने की अपील की

मुख्यमंत्री ने सभी से कुंभ मेले का आनंद लेने और छत्तीसगढ़ की मेहमाननवाजी का भरपूर आनंद लेने की अपील की। ​​उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख मकान स्वीकृत किए गए हैं और केंद्र सरकार लगातार छत्तीसगढ़ की योजनाओं की प्रशंसा कर रही है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक और गारंटी पूरी की जाएगी, जिसके तहत भूमिहीन लोगों को 10 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन