-0.4 C
New York
December 25, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

बौखला गया तालिबान, पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर कर दी एयर स्ट्राइक, 15 की मौत

Pakistani Airstrikes: अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत के बर्मल जिले में पाकिस्तानी हवाई हमलों में करीब 15 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है. यह हमला 24 दिसंबर की रात को हुआ, जिसमें सात गांवों को निशाना बनाया गया. इनमें लामन गांव भी शामिल है, जहां एक ही परिवार के पांच लोग मारे गए.

सूत्रों का कहना है कि ये बमबारी पाकिस्तानी जेट विमानों द्वारा की गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बर्मल के मुर्ग बाजार गांव को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया, जिससे मानवीय संकट और गंभीर हो गया है. इस हमले में आम नागरिकों की बड़ी संख्या में मौत हुई और काफी ज्यादार नुकसान हुआ है, जिससे क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है.

हमले के जवाब में कार्रवाई करने की चेतावनी: तालिबान

बचाव कार्य जारी है और हमले के बारे में ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है. इस बीच, तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने इस हमले के जवाब में कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. मंत्रालय ने कहा कि अपने देश और संप्रभुता की रक्षा करना उनका वैध अधिकार है. तालिबान ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि मारे गए लोगों में वजीरिस्तानी शरणार्थी भी शामिल हैं.

हालांकि, पाकिस्तानी अधिकारियों ने आधिकारिक रूप से इस हमले की पुष्टि नहीं की है, लेकिन सेना से जुड़े सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि यह हमला तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया था. पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है, खासकर पाकिस्तान के आतंकवादियों की अफगानिस्तान में मौजूदगी को लेकर. हाल के महीनों में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने पाकिस्तान में हमले तेज कर दिए हैं. पाकिस्तान का आरोप है कि अफगान तालिबान इन आतंकवादियों को शरण दे रहा है.

तालिबान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह ख्वारजमी ने पाकिस्तानी दावों को खारिज करते हुए कहा कि इस हमले में ज्यादातर वजीरिस्तानी शरणार्थी मारे गए हैं. उन्होंने कहा कि इस हमले में कई बच्चे और आम नागरिक मारे गए और घायल हुए हैं. अब तक कम से कम 15 शव बरामद किए गए हैं और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

Related posts

कोयला घोटाले के सभी आरोपियों को बड़ा झटका, कोर्ट ने 24 अगस्त तक बढ़ाई न्यायिक रिमांड

bbc_live

CG News : छत्तीसगढ़ को केंद्रीय परिवहन मंत्री ने दी 10,000 करोड़ की सौग़ात, राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के DPR को मिली मंजूरी

bbc_live

CG News : वारंगल भेजने के नाम पर 52 छात्राओं और महिलाओं से की गई बदसलूकी

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!