फिरोजाबाद। ऑल इंडिया रिपोर्टर एसोसिएशन द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में पत्रकारों की 5 सूत्रीय मांगो को लेकर जिला मुख्यालय पर सौंपे जा रहे ज्ञापन के क्रम में एसपी सिटी सर्वेश मिश्र को ज्ञापन सौंपा गया। ऑल इंडिया रिपोर्टर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मो.राशिद द्वारा संगठन पदाधिकारीयों के साथ ज्ञापन सौंप मांग की गई कि जिले के हर थाने मे पुलिस और पत्रकारो की माह में एक समन्वय बैठक होनी चाहिए,पुलिस समाचार संकलन मे पत्रकारो का सहयोग करे,बिना जांच के पत्रकारों पर मुकदमा न लिखा जाये और फर्जी मुकदमे वापस हो फर्जी पत्रकार तथा फर्जी प्रेस लिखे वहानो पर कार्यवाही हो व थाना स्तर पर बनाये गये व्हाटसाप ग्रुप सक्रिय रहे जिससे खबरो का आदान प्रदान हो सके। आदि मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा गया है। एसोसिएशन के जिला महासचिव सोमेंद्र पोनियां ने कहा कि प्रशासन को पत्रकारिता हित समाज हित मे हमारी जायज मागो को मानना चाहिए। मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहा जाता है मीडिया समाज का सजग प्रहरी है। पत्रकार जो विभिन्न परिस्थितियों में सरकार तक समाज की परेशानिया समस्याओं को पहुचाता है। और सरकार की योजनाओं की जानकारी जनता को पहुंचाने का काम करता है। सरकार को पत्रकारो के हित में आवश्यक कदम उठाने चाहिए जिससे पत्रकार निडर होकर निर्भीकता के साथ अपना कार्य कर सकें। पत्रकारिता की गिरती गरिमा को बचाने के लिए आईरा संगठन हमेशा पत्रकारो की आवाज उठाता रहा है। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष मो. राशिद जिला प्रभारी राजू उपाध्याय जिला महासचिव सोमेंद्र पोनियां उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह विवेक शर्मा,रविंद्र गौतम,पवन यादव बाल किशन विकास कुमार पंकज कुमार आदि शामिल रहे।